×

22 दिनों में यूपी के इन माफियाओं का हुआ एनकाउंटर, पुलिस की हिट लिस्ट में अब ये नाम बाकी

UP News: शासन स्तर पर 66 माफियाओं को चिन्हित किया गया है, जिसमें अब सीर्फ 63 बचे हैं। इनमे प्रमुख रूप से मुख्तार अंसारी व सुनिल राठी समेत 38 माफिया जेल में हैं। वहीं पांच माफिया फरार चल रहे हैं, जबकी 20 माफिया जमानत पर बाहर हैं।

Anant Shukla
Published on: 5 May 2023 10:58 PM IST (Updated on: 5 May 2023 11:40 PM IST)
22 दिनों में यूपी के इन माफियाओं का हुआ एनकाउंटर, पुलिस की हिट लिस्ट में अब ये नाम बाकी
X
police encounter in last 22 days see full up mafia list

UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार इनकाउंटर जारी हैं। सीएम योगी की पुलिस माफियाओं पर कहर बन के टूट रही हैं। मुख्यमंत्री ने कई अवसरों पर बोला था कि शरीफ को छेड़ेंगे नहीं और माफियाओं को छोड़ेंगे नही। यही वजह है कि प्रदेश में गाड़ी पलटने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अगर हम पिछले 22 दिनों का रिकार्ड देखें तो पुलिस के साथ मुठभेड़ में कई खुंखार अपराधियों का इनकाण्टर हुआ है। जबकि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे काफी चर्चा में है।

66 माफियाओं में से अब सीर्फ 63 बचे

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन स्तर पर 66 माफियाओं को चिन्हित किया गया है, जिसमें अब सीर्फ 63 बचे हैं। इनमे प्रमुख रूप से मुख्तार अंसारी व सुनिल राठी समेत 38 माफिया जेल में हैं। वहीं पांच माफिया फरार चल रहे हैं, जबकी 20 माफिया जमानत पर बाहर हैं। चार अप्रैल को इनकाण्टर में मारा गया अनिल दुजान भी इसी लिस्ट में शामिल था। वो 10 अप्रैल को जमानत से बाहर आया था।

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार बताया कि शासन व DGP मुख्यालय स्तर से 66 माफिया सूचीबद्ध किए गए थे। इनकी लगातार निगरानी साथ-साथ इनके गिरोह की गतिविधियों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। इस सूची में शामिल आदित्य उर्फ रवि को 12 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ मार दिया गया था। जबकि अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को पुलिस अभिरक्षा में तीन बदमासों द्वारा हत्या कर दी गई थी।

ये माफिया फरार चल रहे

मेरठ में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अनिल दुजान के मारे जेने के बाद अब साशन की सूची में सीर्फ 63 नाम बचे हैं। इन माफियाओं की गतिविधियों पर डीजीपी मुख्यालय की कड़ी नजर है। सूची में में शामिल माफिया बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी इकबाल उर्फ बाला, मनोज उर्फ आसे, विनय त्यागी उर्फ टिंकू, जुगनूवालिया उर्फ हरिविंदर और जोवद उर्फ पप्पू फरार चल रहे हैं। इनकी खोज जारी है।

ये चल रहे जमानत पर

बृजेश कुमार सिंह, सुशील उर्फ मूंछ, विनोद शर्मा, एजाज, डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह, संजीव द्विवेदी, राकेश यादव व सुधीर कुमार सिंह समेत 20 जमानत पर हैं। इनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

दुजान गिरोह की 2.30 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रशांत कुमार ने बताया कि माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत दुजाना गिरोह की रु.2.30 करोड़ से अधिक की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर ली गई है। दुनाज पर 30 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि इस गैंग में शामिल 40 से अधिक बदमाशों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story