×

Lucknow: STF ने अवैध असलहों के साथ चार को दबोचा, बिहार-मप्र से लाकर यूपी, दिल्ली में करते थे सप्लाई

Lucknow: यूपी एसटीएफ (UP STF) ने चार असलहा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 एमएम की स्टेट गन और मैगजीन बरामद हुई है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 20 April 2022 6:13 PM IST
Lucknow: STF caught four with illegal weapons, brought them from Bihar-MP and used to supply in UP, Delhi
X

यूपी STF ने अवैध असलहों के साथ चार को दबोचा: Photo - Social Media

Lucknow: यूपी एसटीएफ (UP STF) ने चार असलहा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 एमएम की स्टेट गन और मैगजीन बरामद हुई है। इसके साथ ही 32 बोर के तीन पिस्टल और चार मैग्जीन के साथ पांच मोबाइल फोन, रुपये व अन्य सामान बरामद हुए हैं। एसटीएफ की गिरफ्त में आए चारों असलहा सप्लायर का नाम दिनेश कुमार, रितेश पांडे, अंकित और सत्यम हैं। इन्हें एसटीएफ की वाराणसी यूनिट (Varanasi Unit of STF) ने गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विभाग को कुछ समय से यह लगातार सूचना मिल रही थी कि एक गिरोह जो बिहार और मध्य प्रदेश से सस्ते दामों में असलहा खरीदकर यूपी, दिल्ली और बिहार में उसे महंगे दामों में बेंच कर मोटी कमाई करते हैं।

एसटीएफ ने ऐसे बिछाया अपना जाल

इस सूचना पर एसटीएफ ने अपना जाल बिछाया और वाराणसी यूनिट ने 19 अप्रैल को दो अभियुक्त दिनेश कुमार और रितेश पांडे जो दिल्ली में कुछ असलहों की सप्लाई कर वाराणसी से बक्सर बिहार जाने की फिराक में लगे थे। एसटीएफ की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उनके दो अन्य साथी जो नोएडा में मौजूद थे। उन्होंने हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

खंडवा बिहार से अवैध असलहों को खरीदते थे सप्लायर

पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया वह खंडवा बिहार (Bihar) से अवैध असलहों को खरीदते थे। दो लोग असलहा खरीदवाकर बक्सर (Buxar) वापस चले गए थे। दिल्ली के रहने वाले अपने सहयोगी सत्यम सिंह से बात करके असलहा बेंचने दिल्ली चले गए। वहां कुछ दिन रुकने के बाद सत्यम के सहयोग से उनमें से दो असलहा बेच दिए। बाकी बरामद असलहा उनके पास से बरामद हुआ है।

बता दें इससे पहले 31 जनवरी को 2022 को इन आरोपियों के 6 साथियों को एसटीएफ ने बलिया से गिरफ्तार किया था। जिनमें अंशु कुमार उर्फ टिंकू, दीपक तिवारी, अभिषेक कुमार, अमित सिंह, योगेश राय शामिल थे। इन आरोपियों के खिलाफ बलिया और बिहार के बक्सर में भी मामले दर्ज थे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story