×

UP GBC-3 : UP ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में PM मोदी की उद्योगपतियों से अपील, 'एक बार काशी देखकर आइए'

UP Ground Breaking Ceremony live: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन जारी है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaWritten By aman
Published on: 3 Jun 2022 11:45 AM IST (Updated on: 3 Jun 2022 1:12 PM IST)

UP Third Ground Breaking Ceremony : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (up third ground breaking ceremony) में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ODOP उत्पादों का जायजा ले रहे हैं। कुछ देर में वो तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे।

उससे पहले, आज अमौसी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंद बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विकास की सम्भवनाओं को तलाश कर उस दिशा में काम किया जाएगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल सम्मिलित कीमत ₹80 हज़ार करोड़ है।

उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर नए अवसरों के निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी(up third ground breaking ceremony) में शामिल होने के अलावा करीब 250 अन्य मेहमान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे जो देश के विभिन्न क्षेत्रों और उद्योग जगत (business tycoons) से जुड़े हुए हैं।

उद्योग जगत के कई दिग्गज इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं, जिनमें जिंदल समूह के निदेशक पार्थ जिंदल, आईटीसी के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी, टोरेंट फार्म के अध्यक्ष सुधीर मेहता, पिरोजसा गोदरेज जैसी आदि हस्तियां शामिल हैं। इस दौरान उद्योग जगत के सभी दिग्गज उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर नए अवसरों के निर्माण और सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

इन्वेस्टर्स समिट में ये उद्योगपति होंगे शामिल

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में देश के बड़े उद्योगपति शामिल हों रहे हैं। इनमें आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज आदि हैं।


Live Updates

  • 3 Jun 2022 12:23 PM IST

    पीएम मोदी-योगी के नेतृत्व में UP आगे बढ़ रहा है- राजनाथ सिंह  


    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'मैं इस क्षेत्र का सांसद हूं। इस आधार पर मैं प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूं, मुख्यमंत्री योगी जी के लिए कहना चाहूंगा कि निर्णय लेने की क्षमता की वजह से आज उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नम्बर का राज्य बन गया है।' उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत की जो पहचान बनी उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री जी को जाता है। 

    राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज भारत अगर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोलता है, तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है। उत्तर प्रदेश रिसोर्स के मामले में अभूतपूर्व है,आप सभी निवेशकों से कहना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री जी आप सबके लिए हर क्षण तैयार हैं। उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है, उसका श्रेय मुख्यमंत्री जी को जाता है,और सारा विजन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है।'

  • 3 Jun 2022 12:11 PM IST

    UP में 70000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी अडानी ग्रुप

    लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योगपति गौतम अडानी ने ऐलान किया, कि वो उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में 70000 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेंगे। इतना ही नहीं इस निवेश में से करीब 30 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इस मौके पर गौतम अडानी ने कहा, कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दो महान नेताओं पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ मिलने का मौका मिला। ये भारत को नया भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। 

  • 3 Jun 2022 12:07 PM IST

    कुमार मंगलम बिड़ला....

    - हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं,जिसमे करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा

    - उत्तरप्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है,उत्तरप्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है, निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली...

    - योगी जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश आगे बढ़ रहा है,और प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में ये सशक्त बन रहा है...यह अन्य राज्यो के लिए उदाहरण बन गया है....!!

    - हमारा सीमेंट उद्योग में 5 हजार करोड़ का निवेश हो रहा है....!!

  • 3 Jun 2022 12:06 PM IST

    हीरानंदानी ने आगे कहा- प्रति वर्ष 1000 करोड़ केवल डेटा सेंटर में ही निवेश करेंगे

    - पीएम और सीएम का कॉम्बिनेशन 'डबल इंजन' की गाड़ी जैसा है।

    - इस साल अगस्त में हम पहले डेटा सेंटर पार्क के साथ लाइव होने जा रहे हैं।

    - हम यूपी में अगले पांच साल प्रत्येक वर्ष 1000 करोड़ केवल डेटा सेंटर में ही निवेश करेंगे।

    - मेरा बेटा दर्शन यूपी सरकार का बड़ा प्रशंशक है। 

  • 3 Jun 2022 12:03 PM IST

    निरंजन हीरानंदानी...

    उत्तरप्रदेश बुलेट ट्रेन की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है,स्पीड ऑफ बिजनेस बहुत तेज है...

    कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में मैं 40 वर्षों से हूं, लेकिन इतना बदलाव मैंने कभी नही देखा...

    मैं निवेदन करता हूँ कि इस अगस्त में हमारे शुरू होने वाले डेटा सेंटर की शुरुआत के समय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी उपस्थित रहें...!

    वर्तमान यूपी सरकार निवेशकों का अभूतपूर्व सहयोग कर रही है...!!

  • 3 Jun 2022 12:02 PM IST

    बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने कहा, 'इस आयोजन का समय सही है। जब केंद्र सरकार ने अपने 8 वर्ष पूरे किए हैं।

    कुमार मंगलम बिड़ला के भाषण की मुख्य बातें -- 

    - मोदी सरकार ने सफलतापूर्वक 8 साल पूरे किए। 

    - यह एक युग परिवर्तन जैसा रहा, दुनिया ने देखा। 

    - पूरी दुनिया आज भारत की क्षमता को मान रही। 

    - रेनुकूट स्थित हिंडाल्को आज दुनिया की एल्युमिनियम निर्माता में शीर्ष पर है। 

    - नई पहल योजना से हम हेल्थ रिफॉर्म करने में जुटे हैं। 

    - यूपी आज भारत में बेहतरीन निवेश स्थल बन चुका है। 

    - हम शिक्षा के क्षेत्र में भी स्कूलों की श्रृंखला चला रहे। ..

    बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने कहा -

    'जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का

    फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।

  • 3 Jun 2022 11:58 AM IST

    बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने कहा, 'इस आयोजन का समय सही है। जब केंद्र सरकार ने अपने 8 वर्ष पूरे किए हैं।

  • 3 Jun 2022 11:57 AM IST

    'हम 35 हजार लोगों को रोजगार देंगे'

    गौतम अडानी बोले- 'मेरे लिए गर्व का विषय है, कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हम 35 हजार लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं।'

  • 3 Jun 2022 11:52 AM IST

    अडानी ने की यूपी सरकार की प्रशंसा, बोले- निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक

    यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @3.0 में पहुंचे उद्योगपति गौतम अडानी ने योगी सरकार की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, कि योगी सरकार और उनके प्रशासन में जल्द निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक है। यही कारण है कि प्रदेश में निवेश का माहौल बन रहा है। मुझे गर्व है कि हमारा अडाणी ग्रुप यूपी के विकास में सहयोग कर रहा है।

  • 3 Jun 2022 11:47 AM IST

    ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी : अदानी ग्रुप उत्तर प्रदेश में 70 हजार करोड़ का निवेश करेगा



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story