×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश में इस कार्य में टाॅप पर है यूपी, PM मोदी का है ड्रीम प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने के लिए संचालित योजना में इस वर्ष मई माह तक 12.38 लाख आवास बनाये गये हैं। इस योजना के संचालन में उप्र लगातार पूरे देश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है।

Dharmendra kumar
Published on: 18 Jun 2019 10:39 PM IST
देश में इस कार्य में टाॅप पर है यूपी, PM मोदी का है ड्रीम प्रोजेक्ट
X

लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने के लिए संचालित योजना में इस वर्ष मई माह तक 12.38 लाख आवास बनाये गये हैं। इस योजना के संचालन में उप्र लगातार पूरे देश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। प्रदेश के गरीब, असहाय, बेसहारा तथा कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों का इस योजना के सफल क्रियान्वयन की बदौलत खुद के आशियाने में रहने का सपना हकीकत में तब्दील हुआ है।

यह भी पढ़ें...सीरिया: सरकार समर्थक बलों और जेहादियों के बीच संघर्ष में 45 लड़ाकों की मौत

प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) यानी पीएमएवाई-जी के तहत बनाये जाने वाले लगभग सभी आवासों में शौचालय या तो बन गये हैं या बनाये जा रहे हैं। राज्य सरकार इन आवासों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

यह भी पढ़ें...PM मोदी की विपक्षी पार्टी प्रमुखों की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता

इसी वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत आवास के लाभार्थियों को औसतन 57 दिनों का कार्य भी दिया जा चुका है। इसके अलावा लोहिया और इन्दिरा आवास लगभग पूरे हो गये हैं तथा सभी पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा भी दिया जा चुका है। विभाग के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को अधिक से अधिक आच्छादित करने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story