×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Today News: भवन निर्माण श्रमिकों का सहारा बनी सरकार

Uttar Pradesh news: योगी सरकार ने ऐसे निर्माण स्थलों, जिन पर 10 या इससे अधिक निर्माण श्रमिक काम कर रहे हैं, का पंजीकरण भी अनिवार्य किया है। रिहायशी भवनों की स्थिति में 10 लाख रुपये से अधिक लागत के भवनों पर इसी तरह का प्रावधान लागू किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 12 Oct 2021 7:42 PM IST
yogi
X

योगी 

Uttar Pradesh news: भवन और अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों (Yogi sarkar ki shramik yojana) के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। उनको सरकार की योजनाओं से जोड़ने का बड़ा काम किया है। श्रमिकों के पंजीयन और नवीनीकरण में लिए जाने वाले शुल्क में छूट दी है। निर्माण कार्य की 40 प्रक्रियाओं में शामिल 73,61,327 श्रमिकों को 1 अप्रैल 2017 से 31 जुलाई 2021 तक पंजीकृत किया है।

योगी सरकार (Yogi sarkar degi shramiko ko ghar) ने ऐसे निर्माण स्थलों, जिन पर 10 या इससे अधिक निर्माण श्रमिक काम कर रहे हैं, का पंजीकरण भी अनिवार्य किया है। रिहायशी भवनों की स्थिति में 10 लाख रुपये से अधिक लागत के भवनों पर इसी तरह का प्रावधान लागू किया है। श्रमिकों को लाभ देने की योजनाओं में शामिल करने के लिए सरकार ने 1 अप्रैल, 2017 से 31 जुलाई, 2021 तक ऐसे 1,23,625 निर्माण स्थलों का पंजीयन भी करा लिया है।

जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं (UP Me Shramik Yojana) का लाभ दिया जा सके। गौरतलब है कि सरकार श्रमिकों को मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना प्रदान करने के साथ निर्माण कामगार मुत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना का लाभ दे रही है। सरकार ने श्रमिकों के मेधावी बच्चों को पढ़ाने के लिए मेधावी छात्र पुरस्कार योजना चलाई है।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना भी संचालित की है। श्रमिकों (UP Me Shramik Yojana) की कन्याओं के विवाह के लिए कन्या विवाह सहायता योजना भी बड़ा सहारा बनी है। श्रमिकों के परिवार को सुरक्षित और सुलभ जीवन यापन के लिए लगातार विभिन्न प्रयास करती चली आ रही है। सरकार का उद्देश्य समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shweta

Shweta

Next Story