×

UP Toll Tax Price Increase: यूपी में हाइवे पर आज रात से बढेगा टोल टैक्स, जानें अब कितना देना होगा पैसा

UP Toll Tax Price Increase: लखनऊ-सीतापुर नेशनल हाइवे से गुजरने वालों को आज से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

aman
Written By aman
Published on: 1 Sept 2022 6:40 PM IST
lucknow sitapur national highway toll tax increase know here new rates of toll tax in toll plaza
X

UP Toll Tax Price Increase 

UP Toll Tax Price Increase: लखनऊ-सीतापुर नेशनल हाइवे से गुजरने वालों को आज से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। आपको बता दें कि, आज रात 12 बजे से टोल प्लाजा की बढ़ी दरें लागू हो रही हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) यानी NHAI ने सीतापुर तथा इटौंजा नेशनल हाइवे-24 पर स्थित टोल पर नई दरें लगा दी हैं।

कितना बढ़ा Toll Tax?

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि दरों (Toll Tax) में कितना इजाफा किया गया है। तो आपको बता दें कि, अब तक कार (Car), जीप (Jeep) और वैन (Van) के लिए वाहन चालकों को एक तरफ का फास्टैग लगी कार का टोल (Toll Tax) 45 रुपए हुआ करता था। ये आज रात से बढ़ी दरों के बाद 50 रुपए हो जाएगा। जबकि, खैराबाद तथा इटौंजा के लिए आने-जाने वालों को टोल टैक्स के रूप में अब तक 65 रुपए देने होते थे वो अब बढ़कर 75 रुपए हो जाएगा।

Multi Axle Vehicles को अब देना होगा कितना Toll Tax?

अब तक लाइट कॉमर्शियल वाहन यानी LCV और मिनी बसों को एक तरफ जाने का जो टोल (Toll Tax) अब तक 75 रुपए देने होते थे, जो अब बढ़कर 85 रुपए हो चुके हैं। वहीं, आने-जाने पर किसी वाहन को जहां अब तक 115 रुपए देने होते थे जिसे अब बढ़ाकर 130 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह मल्टी एक्सल वाहन (Multi Axle Vehicle) दो एक्सल वालों को जहां टोल पर एक तरफ का 245 रुपए देना होता था, उसमें अब 35 रुपए की वृद्धि की गई है। इन वाहनों को अब दोनों तरफ के लिए 370 रुपए की जगह 420 रुपए अदा करने होंगे।

लगा दिया गया बढ़े Toll Tax की लिस्ट

दिल्ली से लखनऊ (Delhi to Lucknow) को जोड़ने वाले खैराबाद और इटौंजा टोल (Khairabad-Itaunja Toll) की नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो रही हैं। खैराबाद टोल पर Toll Tax की नई दरें लगा दी गई हैं। इस बारे में असिस्टेंट मैनेजर मयंक महावर ने बताया, कि '24 घंटे के भीतर करीब 10 हजार गाड़ियां इन टोल प्लाजा होकर गुज़रती हैं। उन्होंने कहा, हमने सभी टोल खिड़कियों पर बढ़े टोल की दरें लगा दी है। इससे ग्राहकों को बढ़ी दरों के बारे में जानकारी मिल पायेगी। टोल प्लाजा के मैनेजर का कहना है 5 अलग-अलग प्रकार की गाड़ियां जो इस टोल होकर गुजरती हैं उनकी बढ़ी टोल दर (Toll Tax) खिड़कियों पर लगा दी गई है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story