×

UP By Election: यूपी उपचुनाव की सात सीटों पर भाजपा ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट

UP By Election: भाजपा ने नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Oct 2024 11:07 AM IST (Updated on: 24 Oct 2024 11:47 AM IST)
UP By Election: यूपी उपचुनाव की सात सीटों पर भाजपा ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट
X

UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सपा और बसपा के बाद अब भाजपा ने भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। नौ सीटों पर होने वाले उपचुना में भाजपा ने सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने करहल से अनुजेष यादव, मझवां से सुचिस्मिता मौर्या, कटहेरी से धर्मराज निषाद, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र दिलेर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा और कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया है।

भाजाप ने अभी दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। बीजेपी ने कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। बीजेपी ने मीरापुर की सीट अपने सहयोगी रालोद को दी है। वहीं सीसामऊ भाजपा के ही हिस्से में हैं मगर अब तक इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है।

सपा के प्रत्याशियों से मुकाबला

समाजवादी पार्टी ने भी सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें से एक सीट मिल्कीपुर की भी है। जहां अभी चुनाव टाल दिए गए हैं। सपा ने करहल से तेज प्रताप सिंह यादव, कैथरी से शोभावती वर्मा, सिसामऊ से नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर (अयोध्या) से अजीत प्रसाद, फुलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मझवां से ज्योति बिंद, और मीरापुर से सुम्बुल राणा को टिकट दिया है। भाजपा ने जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया उन सीटों पर भी सपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा ने भी सपा की छोड़ी हुई दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।


कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी हिस्सा नहीं लेगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीती रात एक पोस्ट करके जानकारी दी कि उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सपा के सिंबल पर चुनव लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस गाजियाबाद और खैर सीट मिलने से संतुष्ट नहीं थी। पार्टी कम से कम पांच सीटों की मांग कर रही थी। साथ ही दी गई दो सीटों पर जीत की कोई उम्मीद न होने के चलते पार्टी ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।





Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story