×

CM Yogi Ka Bayan: संभल के उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी, याद रखना जिसने भी पत्थरबाजी की होगी, ....

CM Yogi Ka Bayan: आज विधानसभा सत्र के पहले दिन सीएम योगी ने संभल मंदिर मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Dec 2024 2:37 PM IST (Updated on: 16 Dec 2024 5:12 PM IST)
UP Vidhan Sabha Session
X

UP Vidhan Sabha Session

CM Yogi Ka Bayan: आज से यूपी विधानमंडल सत्र की शुरुआत हो गई। सदन की शुरुआत विपक्ष के हंगामों के साथ हुई। सीएम योगी ने बयान देते हुए कहा "याद रखना! जिसने भी पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी नहीं बचेगा..." फिर सीएम योगी ने सदन में संभल मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष को जमकर घेरा। सदन में सम्बोधन ने दौरान सीएम योगी ने कहा कि 'संभल में आपकी हकीकत खटाखट सामने आई... जनता ने तुरंत कहा सफाचट'। सीएम योगी ने आगे कहा कि सीसामऊ में बाल-बाल बच गए। कुंदरकी में लोगों को अपनी जड़े याद आने लगी हैं। लोग चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहे हैं। बाद में योगी ने कहा कि आप एक बार बाबरनामा जरूर पढ़ें।

सीएम योगी ने गिनाया कब कहाँ कितने दंगे हुए

आज विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने गिनाया कि कब कितने दंगों में कितने लोगों की मौत है। सबसे पहले सीएम योगी ने कहा कि आगरा में 1972 में दंगा हुआ जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी। 1972 में आजमगढ़ में दंगा हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। 1973 में आगरा में दंगा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई। 1973 में गोंडा में दंगा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई। 1973 में प्रयागराज में दंगा हुआ जिसमे तीन लोगों की मौत हुई। 1973 मेरठ में दंगा हुआ जिसमें आठ लोगों की मौत हुई। उसके बाद 1974 में फिर वक दंगा आगरा में हुआ जिसमे एक व्यक्ति की मौत हुई और इसी साल पीलीभीत में दंगे हुए जिसमें तीन लोगों की मौत हुई।

भारत में राम की संस्कृति रहेगी, बाबर की नहीं

आज सदन में सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो बराबरी नहीं कर सकते, वो बुराई करते हैं। विपक्ष की बुराई में न्याय नहीं दिखता। उन्होंने आगे कहा कि आज हनुमान मंदिर मिला है। कुएं में मूर्तियां मिल रही हैं। 22 कुएं पाटे गए। कहा कि सफीकुर्ररहमान कभी खुद को भारत का नहीं मानते थे... वह कहते थे कि मैं बाबर का संतान हूं। कहा कि भारत में राम की संस्कृति रहेगी। बाबर की संस्कृति नहीं रहेगी।

जय श्रीराम सांप्रदायिक संबोधन नहीं : सीएम योगी

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर तथ्यों को छिपाकर कब तक आपलोग जनता को गुमराह करेंगे। संभल में कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा था। उन्होंने कहा कि जयश्रीराम सांप्रदायिक संबोधन नहीं है। राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं है और पश्चिम में राम राम कह कर अपना कार्य किया जाता है, यदि जयश्रीराम बोलने पर उत्तेजना से नीयत सभी लोग समझ सकते हैं।

कुंदरकी की जीत पर बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आद्तियानाथ ने कहा कि कुंदरकी की जीत वोट की लूट कहना सदस्य का अपमान है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आपके प्रत्याशी की तो जमानत जब्त हो गई। आज डिजिटल मीडिया का समय है। वहां का पठान और शेख कह रहा है कि हमारे पूर्वज हिंदू थे और यह देशी-विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है, जो वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चल रही है। विपक्ष पर हमलावर सीएम योगी ने कहा कि सच पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सूर्य, चांद और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा नहीं सकता, सत्य जल्द सामने आएगा।

सीएम ने कहा कि संभल में माहौल शुरू से ही खराब किया गया, 1947 से अनवरत दंगे प्रारंभ हुए। 1947 में एक मौत और 1948 में छह लोग मौत होती है फिर 1958-1962 में दंगा होता है और 1976 में पांच लोगों की मौत हुई थी। वहीँ 1978 में 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप से जला दिया गया था, कई महीनों तक कर्फ्यू लगा रहा। 1980-1982 में दंगा हुआ और एक-एक की मौत हुई, जबकि 1986 में चार लोग मारे गए।1990-1992 में पांच, 1996 में दो मौत हुई थी और लगातार यह सिलसिला चलता रहा।

श्री हरिविष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपश्र माता प्रसाद पाण्डेय के बयान पर कहा कि बाबर नामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ये ढांचा खड़ा किया गया है और पुराण भी कहता है कि श्रीहरि विष्णु का दसवां अवतार यानि कल्कि अवतार संभल में ही होगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देश पर डीएम व एसपी शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे को संपन्न करा रहे थे, 19 नवंबर, 21 नवंबर व 24 नवंबर को सर्वे कार्य चल रहा था, उस दौरान पहले दो दिन शांतिभंग नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और दौरान जिस प्रकार की तकरीरें दी गईं, माहौल उसके बाद ही खराब हुआ। हमने तो पहले ही कहा है कि हम ज्यूडिशियल एक्ट बनाएंगे और जो एक्ट के अंदर बना है। सदन में उसकी रिपोर्ट आएगी, तब दूध का दूध, पानी का पानी होगा। सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक भी बार निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द ये लोग नहीं कहे। उन्होंने कहा कि 1978 में जो दंगा हुआ उसमे एक वैश्य ने सबको पैसा उधार दे रखा था और दंगा होने के बाद हिंदू उनके घर में एकत्र होते हैं तो उन्हें घेर लिया जाता है, उनसे कहा जाता है कि इन हाथों से पैसा मांगोगे, इसलिए पहले हाथ, फिर पैर, फिर गला काट दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सौहार्द की बात करने पर इन्हें शर्म नहीं आती है।

एक भी बचने वाला नहीं : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में बजरंग बली का जो मंदिर निकल कर सामने आया है, 1978 से उस मंदिर को इन लोगों ने खुलने नहीं दिया था, वहीँ 22 कुएं किसने बंद किए थे, ये भी बताये। इन लोगों ने तो तनावपूर्ण माहौल बनाया। जिसने भी पत्थरबाजी की होगी और माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकाल में प्रदेश में 815 सांप्रदायिक दंगे और 192 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अपनी बातें रखते हुए विपक्ष को आईना दिखाया।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story