TRENDING TAGS :
UP Vidhan Sabha Winter: गरजे CM योगी, न समाजवाद, न साम्यवाद चाहिए बल्कि देश को रामराज चाहिए
UP Vidhan Sabha Winter: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि न समाजवाद न साम्यवाद चाहिए बल्कि देश को रामराज चाहिए। उन्होंने सरकार की भावी योजनाओं का भी उल्लेख किया।
UP Vidhan Sabha Winter: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज कहा कि न समाजवाद न साम्यवाद चाहिए बल्कि देश को रामराज चाहिए। जिसे लाने के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में दो घंटे से ज्यादा के अभिभाषण में जहां पिछले साढ़े चार साल में किए गए विकास कार्यो को सिलसिलेवार गिनाया। वहीं उन्होंने सरकार की भावी योजनाओं का भी उल्लेख किया साथ ही उन्होंने प्रदेश के पिछडे़पन और विकास में पीछे होने के लिए समाजवादी पार्टी सहित संपूर्ण विपक्ष को जिम्मेंदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सत्तारूढ़ होने के बाद जहां यूपी का माहौल निवेश (investment in UP) के योग्य बनाया। सरकार की सारी योजनाएं (up government schemes) समाज की अंतिम पक्ति में खडे व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए चलाई जा रही है। समाज का कोई वर्ग आज सरकार की विकास योजनाओं से वंचित नहीं है। भाजपा की सरकार (BJP government) सत्तारूढ़ होने के बाद जहां प्रदेश में कानून का राजस्थापित हुआ वहीं प्रदेश में जहां बेरोजगारी का प्रतिशत घटा इसी के साथ सरकारी सेवाओं में सारी नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव के हुई।
सदन का दूसरा दिन शोर-शराबे और हंगामें के नाम रहा
इससे पूर्व सदन का दूसरा दिन शोर-शराबे और हंगामें के नाम रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा कांग्रेस और सुभासपा के सदस्य कानून व्यवस्था तथा लखीमपुर खीरी की घटना (Lakhimpur Kheri incident) पर केन्द्रीय ग्रह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।शोर शराबे और हंगामें के चलते प्रश्नकाल नहीं हो सकता और सभी प्रश्न उत्तरित मान लिए गए। शोरशराबे और हंगामें के चलते सदन की कार्यवाही पहले आधे घंटे फिर पन्द्रह-पन्द्रह मिनट के लिए दो बार स्थगित की गयी।
सदन की व्यवस्थित होते ही शोरशराबे के बीच ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्न्ना ने 5 लाख 45हजार करोड का लेखानुदान और 8500 करोड का अनुपूरक बजट पेश किया। इससे पूर्व सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामगोबिन्द चौधरी ने चंदौली के सकलडीहा के विधायक प्रभुनाथ नाथ यादव व सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान की गयी पुलिस कार्यवाही के विरोध में और कांग्रेस ने लखीमपुर की घटना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर वेल में आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विधानसभा की कार्यवाही करीब सवा घंटे तक बाधित रही
शोर शराबे के चलते विधानसभा की कार्यवाही करीब सवा घंटे तक बाधित रही। सदन व्यवस्थित होते ही नेता प्रतिपक्ष और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के बीच विधेयक और नियम 56 पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर काफी तीखी नोंकझ भी हुई। अंततोगत्वा विधानसभाध्यक्ष की सहमति के बाद नियम 56 के तहत स्वीकत सूचनाओं पर चर्चा शुरू हुई।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्तूबर की घटना का उल्लेख करते हुए राज्यसरकार पर आरोपियों को बचाए जाने का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने मांग की कि इस घटना के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के पिता अजय मिश्र टेनी जो कि केन्द्र में गृहराज्यमंत्री है को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त घटना के बाद जो विपक्ष के जो नेता पीडित परिवारों कों सांत्वना देने जा रहे थे उन्हे भी गिरफतार कर जेल भेजा गया। उन्होने कहा कि जब तक गृहराज्य मंत्री को बर्खास्त हुए बिना उक्त घटना में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। जवाब में संसदीय कार्यम़त्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है उस पर सदन में चर्चा नहीं की जा सकती।
चूंकि इस प्रकरण को सदन के संज्ञान में लाया गया है और पूर्व में इसमें राज्य सरकार द्वारा जो कार्रवाई की गयी है उससे अवगत कराना भी अपरिहार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में राज्य सरकार कोर्ट के हस्तक्षेप के बिना तत्परता दिखाते हुए जो कार्रवाई की उसी का नतीजा है कि आज गृहमत्री का पुत्र जेल में है और घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी है। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया गया। संसदीय कार्यमंत्री के इस जवाब से अंसतुष्ट कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार पर आरोपियों को बचाए जाने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया।
समाजवादी पार्टी के चंदौली के सकलडीहा क्षे़त्र के विधायक प्रभुनाथ यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
नियम 56 में समाजवादी पार्टी के चंदौली के सकलडीहा क्षे़त्र के विधायक प्रभुनाथ यादव ने कानून व्यवस्था और किसानों की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज की घटना का उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के अधिकारियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। जवाब में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने स्वयं पुलिस वालों के साथ अभद्रता की, उनके अधिकारियों के साथ हाथापाई की गयी।संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर किसी को कानून हांथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती। नेता प्रतिपक्ष की मांग और विधानसभाध्यक्ष के निर्देश पर सरकार ने इस प्रकरण पर जांच कराए जाने का आश्वासन दिया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021