UP Vidhansabha: विधानसभा में मानसून सत्र के बीच शिवपाल का बयान, बोले- सीएम योगी ने केशव को पकड़ाया झुनझुना

UP Vidhansabha LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरु हो गया है। सदन में सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 July 2024 3:59 AM GMT (Updated on: 29 July 2024 9:35 AM GMT)
UP News
X

शिवपाल यादव का केशव प्रसाद मौर्य पर बयान (Pic: Social Media)

UP Vidhansabha LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरु हो गया है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से जारी है। यह सत्र पांच दिन चलेगा। 30 जुलाई को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। पांच दिने के इस संक्षिप्त सत्र में आज सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। भाजपा में जारी खींचतान की खबरों के बीच सरकार को विपक्ष के हमले का सामना किया। सपा और कांग्रेस ने तमाम सवालों और मुद्दों से सरकार को घेरने की कोशिश की। कानून व्यवस्था, बाढ़, पेपर लीक, नेमप्लेट विवाद जैसे तमाम मुद्दों के जवाब सीएम योगी और उनकी सरकार ने जवाब दिए। इसके साथ ही अखिलेश यादव की कुर्सी पर नेता प्रतिपक्ष के रूप में माता प्रसाद पांडेय मौजूद रहे।

इन मुद्दों पर हुई तकरार

संसद में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार तय मानी जा रही थी। उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम फैसलों को विपक्ष कटघरे में खड़ा किया। बेरोजगारी, कानून व्यवस्था जैसे पारंपरिक मुद्दों के साथ पेपर लीक और नेमप्लेट विवाद पर जमकर हंगामा हुआ। कावड़ यात्रा के दौरान सरकार के नेमप्लेट फैसले का विपक्ष ने जमकर विरोध किया था। साथ ही आने वाले चार दिनों में तमाम पेपर लीक और लखनऊ में बुलडोजर एक्शन के तहत अकबर नगर का विध्वंस और प्रदेश के तमाम इलाकों में बाढ़ के मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास होगा। इस दौरान सदन में अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में माता प्रसाद पांडेय के कंघों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Live Updates

  • 29 July 2024 8:42 AM GMT

    UP Vidhansabha LIVE: "सीएम योगी ने केशव प्रसाद को पकड़ाया झुनझुना": शिवपाल यादव

    UP Vidhansabha LIVE: मानसून सत्र की कार्यवाही के बीच सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बयान दिया है। सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद बड़बोले नेता हैं। उनसे उनका विभाग नहीं संभाला जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने केशव प्रसाद मौर्य को झुनझुना पकड़ा दिया है। 


  • 29 July 2024 8:38 AM GMT

    UP Vidhansabha LIVE: एके शर्मा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति

    UP Vidhansabha LIVE: एके शर्मा के बयान पर सपा ने आपत्ति जताई। मंत्री ने बलिया में एक कार्रवाई का जिक्र करते हुए एके शर्मा ने कहा कि कल मैंने कार्रवाई करते हुए एक यादव को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने निलंबित किए गए अधिकारी का नाम नहीं बताया। इस पर सपा ने आपत्ति जताई। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इसे रिकार्ड से हटाने की भी मांग की। 



  • 29 July 2024 8:32 AM GMT

    UP Vidhansabha LIVE: बिजली कटौती पर सपा का हंगामा, वेल में उतरे विधायक

    UP Vidhansabha LIVE: बीजली कटौती पर सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। सदन के अधीष्ठाता ने जब बिजली के मुद्दे से अन्य मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही तो सपा विधायक भड़क गए। सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। सरकार और बिजली व्य्वस्था पर जमकर नारेबाजी की गई। सपा विधायकों ने वेल में उतरकर "बिजली पानी दे नहीं सकते जो वो सरकार निकम्मी है", जैसे कई नारे लगाए गए। अध्यक्ष ने मुश्किल से लोगों को शांत कराया।



  • 29 July 2024 7:51 AM GMT

    UP Vidhansabha LIVE: बलिया मामले में छह महीने बाद कार्रवाई क्यों ?

    UP Vidhansabha LIVE: सपा विधायक लाल बिहारी यादव ने कहा कि बलिया अवैध वसूली का मुद्दा छह महीने पहले सदन में उठाया गया था। तब सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की। छह महीने बाद पुलिस ने एक्शन क्यों लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बॉर्डर के थानों में धांधली की जा रही है। 

  • 29 July 2024 7:45 AM GMT

    UP Vidhansabha LIVE: केशव प्रसाद ने कानून व्यवस्था की पीठ थपथपाई

    UP Vidhansabha LIVE: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बलिया में हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। इससे सरकार की छवि पूरे देश में बनी है। डिप्टी सीएम ने आंकडे देकर बताया कि भाजपा सरकार ने अपराध पर लगाम लगाया है। 

  • 29 July 2024 7:36 AM GMT

    UP Vidhansabha LIVE: विधानसभा में उठा बलिया वसूली का मुद्दा

    UP Vidhansabha LIVE: हाल ही में वाराणसी आईजी की अवैध वसूली में कार्रवाई के बाद पुलिस को निलंबित किया गया था। इस मामले पर आज सपा विधायक आशुतोष सिन्हा से सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि थानेदार दो साल के लूट रहा था। पुलिस किसके लिए काम कर रही है।  

  • 29 July 2024 6:35 AM GMT

    UP Vidhansabha LIVE: सपा विधायक अभय सिंह ने की सरकार की तारीफ

    UP Vidhansabha LIVE: सपा विधायक अभय सिंह ने सरकार की तारीफ की। उन्होंन स्वास्थ्य क्षेत्रों में सरकार की व्यवस्था की प्रशंशा की। अभय सिंह ने कहा कि पहले प्रदेश के कुछ राज्यों में डायलिसिस होती थी जो अब सभी 75 जिलों में हो रही है। इसके लिए सरकार को शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंन अपने सवाल के मिले जवाब में कहा कि वह जवाब से संतुष्ट हैं।

  • 29 July 2024 6:19 AM GMT

    UP Vidhansabha LIVE: वेल में उतरे विपक्षी विधायक

    UP Vidhansabha LIVE: मानसून सत्र शुरू होते ही यूपी विधानसभा में हंगामा शुरु हो गया। विपक्ष के विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया। बिजली कटौती के मुद्दे पर सपा विधायक पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए।

  • UP Vidhansbha LIVE: सीएम योगी ने किया नेता प्रतिपक्ष का स्वागत
    29 July 2024 6:16 AM GMT

    UP Vidhansbha LIVE: सीएम योगी ने किया नेता प्रतिपक्ष का स्वागत

    UP Vidhansbha LIVE: यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का स्वागत किया।


Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story