×

UP: कोठारी पिता-पुत्र CBI कोर्ट में पेश, 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए

aman
By aman
Published on: 24 Feb 2018 4:35 PM IST
UP: कोठारी पिता-पुत्र CBI कोर्ट में पेश, 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए
X
UP: कोठारी पिता-पुत्र CBI कोर्ट में पेश, 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए

लखनऊ: रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी को शनिवार (24 फरवरी) को राजधानी में सीबीआई की अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया।

बता दें, कि सीबीआई आज विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से लखनऊ लेकर आई थी। सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनवाई के बाद विक्रम कोठारी पिता-पुत्र को 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

बता दें, कि कोठारी पर 3,700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। एफआईआर के मुताबिक, कोठारी पर बैंक ऑफ इंडिया का 754.77 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा का 456.63 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक का 771.07 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 458.95 करोड़, इलाहाबाद बैंक का 330.68 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 49.82 करोड़ रुपए, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का 97.47 करोड़ रुपए बकाया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story