×

UP व्यापार मंडल ने जॉइंट CP व ADCP को 'पुलिस रत्न सम्मान' से नवाजा, 19 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र

किराना व्यापारी (grocery store) से लूटकांड का खुलासा करने वाली, पुलिस टीम को 'उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल' (Uttar Pradesh Adarsh ​​Vyapar Mandal) ने बुधवार को सम्मानित किया।

Shashwat Mishra
Published on: 23 March 2022 11:06 PM IST
UP व्यापार मंडल ने जॉइंट CP व ADCP को पुलिस रत्न सम्मान से नवाजा, 19 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र
X

Lucknow News: किराना व्यापारी (grocery store) से लूटकांड का खुलासा करने वाली, पुलिस टीम को 'उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल' (Uttar Pradesh Adarsh ​​Vyapar Mandal) ने बुधवार को सम्मानित किया। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को "पुलिस-रत्न सम्मान" से नवाजा गया। साथ ही, गाजीपुर थाने एवं अपराध शाखा (Ghazipur Police Station and Crime Branch) की पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर व्यापारियों ने सराहना की।

जॉइंट CP और ADCP को 'पुलिस रत्न सम्मान' से नवाजा गया

इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, "जहां संगठन एक ओर व्यापारियों के साथ, कोई अपराधिक घटना घटने पर रोष एवं आक्रोश प्रकट करता है। व्यापारी हितों की अनदेखी होने पर विरोध प्रदर्शन करता है वहीं दूसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने पर संगठन सराहना एवं प्रशंसा भी करता है।




" व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कुछ माह पूर्व घटित अलीगंज थाना क्षेत्र के तिरुपति ज्वेलर्स के वहां हुई लूटकांड का खुलासा करने, कुछ दिन पूर्व मड़ियांव थाना क्षेत्र में दोना-पत्तल व्यापारी के वहां हुई लूट कांड का खुलासा करने और अनेक अन्य अवसरों पर व्यापारियों की सहायता करने वाले संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी एवं एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को "पुलिस रत्न सम्मान" से सम्मानित किया।






19 पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

इंदिरा नगर के आम्रपाली मार्केट के किराना व्यापारी अमित जैन से, असलहे की नोक पर दुस्साहसिक तरीके से की गई लूट के अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने और रकम की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने "पुलिस सम्मान समारोह" आयोजित कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा "पुलिस -रत्न सम्मान" से नवाजा गया।

एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा (ACP Ghazipur Sunil Kumar Sharma), एसीपी अपराध शाखा योगेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर रामेश्वर कुमार, निरीक्षक अपराध शाखा तेज बहादुर सिंह, गाजीपुर थाना अपराध प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश राय सहित खुलासा करने वाली टीम के 19 पुलिसकर्मियों को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। व्यापारियों द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर पुलिस टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story