×

UP Weather Update: यूपी में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के जिलों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 15 July 2021 2:08 PM IST (Updated on: 15 July 2021 2:11 PM IST)
UP Weather Update: weather today 27 march 2022 india delhi lucknow imd rain heatwave desh mein aaj ka mausam
X
बारिश की प्रतिकात्मक फोटो-सोशल मीडिया 

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिलों में गुरुवार को मौसम (Weather) का मिजाज बदल सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में गुरूवार को झमाझम बारिश हो सकती है। कई जिलों में आशिंक बादल छाये रहने की संभावना है और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, तो वहीं जानकारी के मुताबित कुछ इलाकों में हल्की बूदां बादी भी हो सकती है।

आंचालिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया की उत्तर प्रदेश के गुरुवार को प्रदेश में मौसम अपना मिजाज बदल सकता है। कुछ जिलों में बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिला सकती है। उन्होंने आगे कहा कि जिस शहरों में आशिंक बादल छाये रहेंगे वहां छिपपुट बारिश होने के आसार हैं। जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश की फोटो-सोशल मीडिया

लखनऊ में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। राजधानी लखनऊ में गर्मी से परेशान लोगों को आज बारिश राहत दे सकती है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के सहारनपुर मेरठ, बिजनौर मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बलिया, लखीमपुर खीरी इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश की प्रतीकात्मक फोटो- सोशल मीडिया


पश्चिमी यूपी सहित पूर्वांचल के इलाकों में भारी बारिश

बता दें कि पश्चिम यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। पश्चिमी यूपी के मेरठ बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद पीलीभीत में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। तो वहीं पू्र्वी यूपी के बलिया, लखीमपुर खीरी में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story