×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नए साल में यूपी को मिलेंगे तीन तोहफे, इन शहरों के लाखों लोगों को होगा फायदा

यूपी के गाजियाबाद और नोएडा के निवासियों के लिए खुशखबरी है। नये साल में यहां के लोगों को एक के बाद एक तीन तोहफे मिलेंगे। ये तीनों तोहफे परिवहन व्यवस्था को न सिर्फ मजबूत करेंगे, बल्कि लाखों लोगों को राहत प्रदान करने का भी काम करेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 31 Dec 2018 2:35 PM IST
नए साल में यूपी को मिलेंगे तीन तोहफे, इन शहरों के लाखों लोगों को होगा फायदा
X

नई दिल्ली: यूपी के गाजियाबाद और नोएडा के निवासियों के लिए खुशखबरी है। नये साल में यहां के लोगों को एक के बाद एक तीन तोहफे मिलेंगे। ये तीनों तोहफे परिवहन व्यवस्था को न सिर्फ मजबूत करेंगे, बल्कि लाखों लोगों को राहत प्रदान करने का भी काम करेंगे। इससे न केवल गाजियाबाद के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि नोएडा व दिल्ली के लाखों लोगों को भी फायदा होगा। तो आइये जानते है क्या है वो तोहफे।

ये भी पढ़ें...इंजीनियरिंग के छात्र अगले साल से किताब खोलकर दे सकेंगे परीक्षा

हवाई सेवा होगी शुरू

गाजियाबाद जिले के लोगों को मार्च में होली पर बड़ा तोहफा मिलेगा, जिसके बाद हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान शुरू हो जाएगी। प्रथम चरण में यह उड़ान कुछ ही चुनिंदा शहरों के लिए रहेगी बाद में इसका विस्तार करते हुए प्रदेश के सभी हवाई अड्डों से जोड़ने की योजना है। साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा का कहना है कि मेट्रो के शुभारंभ और घरेलू उड़ान साहिबाबाद क्षेत्र के साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों के लाखों लोगों के लिए एक सुनहरा मौका रहेगा। जिले में उद्योग विकसित होगा।

ये भी पढ़ें...नए साल में नया लोगो अपनाएगा कर्मचारी चयन आयोग

मेट्रो से सफर होगा आसान

जीडीए और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो जनवरी माह के दूसरे सप्ताह के बाद मेट्रो भी रफ्तार पकड़ेगी। दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डे का सफर सुगम हो जाएगा। वहीं गाजियाबाद से दिल्ली के इलाकों में जाने वाले लाखों लोगों को भी राहत मिलेगी।

50 बसें आएंगी पहले सप्ताह में

कौशांबी में रहने वाले कौशांबी आरडब्लूए के अध्यक्ष विनय कुमार मित्तल का कहना है कि ट्रांस हिंडन के कौशांबी व साहिबाबाद डिपो में सीएनजी की नई बसों के शामिल होने से ना सिर्फ वायु प्रदूषण में कुछ सुधार होगा बल्कि लोगों को कम किराया देकर बेहतर सफर भी मिलेगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार का कहना है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में रोडवेज के पास 50 नई बसें होंगी जिन को अलग-अलग रूट पर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...नये साल में मलयालम में आएगी श्रीमद् भागवत, पहली बार प्रकाशित होगी ढाई हजार प्रतियां



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story