×

योगीराज में प्रतिबंधित मांस की हो रही होम डिलीवरी, दो गिरफ्तार

Rishi
Published on: 25 Jun 2017 7:01 PM IST
योगीराज में प्रतिबंधित मांस की हो रही होम डिलीवरी, दो गिरफ्तार
X

शाहजहांपुर : प्रदेश में योगी सरकार ने अवैध मीट बिक्री पर पाबंदी लगा दी, इसके बाद मीट कारोबारी अलग तरीके से इसे बेचने में लग गए हैं। खास बात ये है, कि मुस्लिम इलाके में प्रतिबंधित पशुओं का मीट रिक्शे पर रखकर बेचा जा रहा है।

अब जबकि प्रतिबंधित पशुओं के मीट की होम डिलिवरी की जा रही है, तो कीमत भी ज्यादा होगी। होम डिलीवरी के नाम पर प्रति किलो 200 रुपये लिए जा रहे हैं। सूचना के बाद विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने मीट बेच रहे दो व्यक्तियों को मीट के साथ पकड़ लिया। स्थानीय पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सदर बाजार के ककरा कलां मोहल्ले का है। ये इलाका मुस्लिम आबादी वाला है। रविवार को जागीर और यासीन दोपहर में प्रतिबंधित पशुओं का मीट एक रिक्शे पर रखकर गलियों में बेच रहे थे। इन्होंने 200 रुपये में कई लोगों को मीट बेचा। जब इसकी सूचना विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों को मिली तो, उन्होंने दोनों युवकों को पकङने की कोशिश की तो वह मीट छोङकर भागने लगे। लेकिन मोहल्लेवालों की मदद से दोनो को पकङ लिया गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर इंस्पेक्टर के.के तिवारी, एलआईयू इंस्पेक्टर समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मीट को जांच के लिए भेज दिया।

इंस्पेक्टर केके तिवारी ने बताया प्रतिबंधित मीट बेचने की सूचना मिली थी। मौके पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, मीट भी बरामद किया है जिसको जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story