×

योगी सरकार का 'खूब-खेलो-खूब बढ़ो' मिशन, 100 ग्राम पंचायतों में खिलाड़ियों को मिलेगी GYM की सौगात

सरकार 'खूब-खेलो-खूब बढ़ो' मिशन को साकार करने में जुटी है। अब गांव के ऐसे खिलाड़ियों पर उनकी नजर है कि जो काफी प्रतिभावान हैं लेकिन संसाधनों की कमी से वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 22 April 2022 7:05 PM IST (Updated on: 22 April 2022 7:08 PM IST)
up yogi government khoob khelo khoob badho mission gym for sports persons in 100 gram panchayat
X

सीएम योगी (फोटो: सोशल मीडिया )

Lucknow : योगी सरकार (Yogi Government) गांवों में खेल को बढ़ावा देने के लिए बड़ी सौगात देने का प्लान तैयार कर लिया है। गांवों में छोटे खेल मैदानों से निकलने वाले खिलाड़ियों को अब उनके गांव में ही पूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस प्लान के तहत पहले चरण में 100 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों को विकसित करने और वहां ओपन जिम (Open Gym) खुलवाने की तैयारी शुरू कर दी है।

खिलाड़ी खेलने के साथ अपनी फिटनेस (Fitness) का भी ध्यान रखें, इसकी चिंता सरकार कर रही है। सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखेगी। यही वजह है, कि अब उनके गांव में ही जिम खोले जाएंगे।

सरकार की प्रतिभावान खिलाड़ियों पर नजर

सरकार 'खूब-खेलो-खूब बढ़ो' मिशन को साकार करने में जुटी है। अब गांव के ऐसे खिलाड़ियों पर उनकी नजर है कि जो काफी प्रतिभावान हैं लेकिन संसाधनों की कमी से वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं। ऐसे खेल प्रतिभाओं को संवारने पर सरकार का पूरा फोकस है। सरकार की कोशिश है कि दुनिया और देश में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी सुविधाओं से वंचित न रहें। इसके लिए कई योजनाएं बना रही है।

खेल प्रतिस्पर्धा को तेज करने के प्रयास

युवा कल्याण विभाग मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत स्तर पर गांव-गांव तक खेलों के मैदान और ओपन जिम की व्यवस्था करने में लगा है। दूसरी तरफ, सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने और प्रदेश के अंदर खेल प्रतिस्पर्धा को तेज करने के भी प्रयास कर रही है।

खेलों में यूपी बने अग्रणी

सरकार का उद्देश्य खेलों में उत्तर प्रदेश को देश के अंदर अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञ कोच नियुक्त किए गए हैं। छात्रावासों में खिलाड़ियों की सहूलियत बढ़ाने के साथ-साथ नए स्टेडियमों का निर्माण भी तेजी से कराया जा रहा है।

खेल किट के लिए धनराशि बढ़ी

गौरतलब है कि, अपने पहले कार्यकाल में योगी सरकार ने 19 जिलों में 16 खेलों के प्रशिक्षण के लिए 44 से अधिक छात्रावास बनवाए गए थे। यहां खेल किट के लिए धनराशि को 1,000 से बढ़ाकर 2,500 रुपए किया है। ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान भी करते हुए उन्हें कई तोहफे भी दिए हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story