×

UP News: यूपीडा ने एक्सप्रेसवेज पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में उठाए आवश्यक कदम

UP News: यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक्सप्रेसवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों को प्रतिदिन लगातार पेट्रोलिंग टीम द्वारा हटवाया जाता है।

Sushil Mishra
Published on: 12 Jan 2023 10:00 AM GMT
accidents on expressways
X

accidents on expressways (photo: social media )

UP News: विगत कुछ दिनों से कोहरा/धुंध के चलते एक्सप्रेसवेज पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिसको गम्भीरता से लेते हुए यूपीडा द्वारा आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एवं बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे पर निम्न सुरक्षा से संबंधित प्रयास और तेज कराए गए है। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक्सप्रेसवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों को प्रतिदिन लगातार पेट्रोलिंग टीम द्वारा हटवाया जाता है। टोल प्लाजा पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से वाहन चालकों को सही लेन और गति सीमा में चलने, उल्टी दिशा में न चलने, सीट बेल्ट पहनने, गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने व नशे की हालत में गाड़ी न चलाने के लिए एनाउन्स (Announce) कर जागरूक किया जाता है।

कैटल कैचर टीम एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा मुख्य सड़क अथवा राईट आफ वे (ROW) क्षेत्र में आने वाले जानवरों को वहां से उतारकर (ROW) क्षेत्र से बाहर किया जा रहा है तथा कैटल कैचर टीम द्वारा माह जनवरी 2022 से दिसम्बर 2022 तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुल 2076 जानवर एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 4995 जानवरों को पकड़कर गौशाला में दाखिल कराया गया है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वर्कशाप के 10 पिकप वाहन

यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वर्कशाप के 10 पिकप वाहन 24 घण्टे उपलब्ध रहते है, जो वाहनों के खराब होने, टाॅयर फटने, पंचर, डीजल, पेट्रोल समाप्त होने तथा ब्रेकडाउन होने की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुँचकर सहायता/मरम्मत करते हैं। इस प्रकार यात्रियों के गन्तव्य पर शीघ्र रवाना हो जाने के कारण अन्य दुर्घटना को रोकने का प्रबन्ध किया गया हैं। माह जनवरी 2022 से माह दिसम्बर 2022 तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगभग 15000 वाहनों एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 12200 वाहनों को गंतव्य को रवाना किया गया।

एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा एम्बुलेन्स मौके पर ही उपलब्ध कराकर राहत कार्य सम्पन्न कराया जाता है, सेफ्टी उपकरण लगाकर यातायात सुचारू रूप से जारी रखा जाता है। एक्सप्रेसवे पर घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार करने के उपरान्त अपेक्षानुसार उन्हें तत्काल नजदीकी हाॅस्पिटल में उनको बेहतर इलाज हेतु पहुंचाया जाता है। माह जनवरी 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 1606 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों पर समय-समय पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टिव/सेफ्टी टेप लगाये जाते हैं। सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत एक्सप्रेसवेज पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को सुरक्षा सम्बन्धी पैम्प्लेट आदि का वितरण भी किया जाता है।

संकेतक चिन्हों आदि अतिरिक्त लगाने की कार्यवाही

इसके अतिरिक्त एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत चिन्हित स्थानों पर अन्य आवश्यक साइनेज/बोर्ड गति सीमा संकेतक चिन्हों आदि अतिरिक्त लगाने की कार्यवाही की गई है। एक्सप्रेसवे पर समय-समय पर जनपदीय पुलिस/परिवहन अधिकारियों की मदद से वाहन चालकों का श्वास परीक्षण ब्रीथ एनालाईजर से करवाया जाता है।

सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वर्ष-2022 में विभिन्न NGO व स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर किया गया जिनमें कुल-1368 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा 525 लोगों को चश्में वितरित किये गये।

सुरक्षा अधिकारी/सहायक सुरक्षा अधिकारी/पेट्रोलिंग टीमों की लगातार ब्रीफिंग करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों आदि की जानकारी देते हुए सभी प्रकार की कार्यवाही नियमित रूप से करने के निर्देश दिये जाते हैं।

एक्सप्रेसवे पर अनाधिकृत रूप से खड़े ट्रक/कार, जिससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना रहती है, को माह जनवरी 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 17937 वाहनों को हटवाया गया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story