TRENDING TAGS :
यूपीडा 78वीं बोर्ड बैठक: गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम तेज, सीईओ अरविंद कुमार ने दी जानकारी
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा बताया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
यूपीडा 78वीं बोर्ड बैठक: यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा बताया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति 13 जुलाई 2022 को प्रदान की गई है। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के पर्यवेक्षण के लिए Independent Engineer को नियुक्त करने के लिए 04 ग्रुप्स हेतु निविदायें निस्तारित कर अनुबंध गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। वर्तमान में विकासकर्ताओं द्वारा साइट लैब, साइट कार्यालय, साइट क्लीयरेन्स इत्यादि का कार्य कराया जा रहा है। अब तक सी एण्ड जी (क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग) का कार्य 68 प्रतिशत से अधिक किया जा चुका है।
आज आईआईडीसी एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में 78वीं बोर्ड बैठक यूपीडा कार्यालय में सम्पन्न हुई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में हुई पहली बोर्ड बैठक के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीश चन्द्र वर्मा द्वारा पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस बोर्ड बैठक में निदेशक मण्डल के सदस्य तथा यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
बैठक में उप्र डिफेंस इण्डस्ट्रिीयल कॉरिडोर के अन्तर्गत डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम (DTIS) (यूएएस, यांत्रिक एवं सामग्री तथा संचार परीक्षण सुविधा) की बिडिंग प्रक्रिया ऑनलाईन फ्लोट करने हेतु यूपीडा बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इस योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार,एमएसएमई सहित UPDIC के समस्त निवेशकों को टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उप्र डिफेंस इण्डस्ट्रिीयल कॉरिडोर को 03 कार्यक्षेत्रों एवं तमिलनाडु डिफेंस इण्डस्ट्रिीयल कॉरिडोर को 05 कार्यक्षेत्रों यानि कुल 08 कार्यक्षेत्रों में डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर हब स्थापित करने हेतु 400 करोड़ रू0 का वित्तीय अनुदान देगी।
निदेशक मण्डल से यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के परियोजना के समस्त 06 नोड्स यथा लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़ चित्रकूट व झांसी में भूमि को औद्योगिक विकास क्षेत्र अधिसूचित करने से संबंधित अनुमोदन प्राप्त किया गया। गौरतलब है कि उ0प्र0 डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में कुल भूमि 1650 हे0 के सापेक्ष अब तक लगभग 1598 हे0 भूमि का क्रय/अधिग्रहण किए जाने के साथ ही विभिन्न देशी विदेशी कम्पनियों से अब तक कुल 92 MoU यूपीडा द्वारा हस्ताक्षरित किए जा चुके है। इसके अतिरिक्त बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे हेतु चयनित सलाहकार ''आई0टी0एल0'' द्वारा एडवांस ट्रैफ़िक मैनेजमेंट सिस्टम (ए0टी0एम0एस0) के इंस्टॉलेशन तथा टोल कलेक्शन एवं टोल प्लाजा के मेंटेनेन्स इत्यादि कार्यों हेतु तैयार किए गए बिड डाक्यूमेंट्स की बोर्ड से स्वीकृति प्राप्त की गई।