×

UPMRC: यात्री के 1,80,000 रुपए लौटाने वाले सुरक्षा कर्मी को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने किया पुरस्कृत

UPMRC: फरवरी एवं मार्च 2023 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को मिला ‘एंप्लॉई ऑफ द मंथ’ पुरस्कार.

Anant Shukla
Published on: 14 April 2023 2:26 AM IST
UPMRC: यात्री के 1,80,000 रुपए लौटाने वाले सुरक्षा कर्मी को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने किया पुरस्कृत
X
UPMRC Managing Director rewarded Security guard

UPMRC: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने सुरक्षा गार्ड अनिल सेंगर को यात्री के 1,80,000 रुपये सुरक्षित लौटाने के लिए पुरस्कार दिया। अनिल सेंगर 10 जनवरी, 2023 को सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर तैनात थे। एक यात्री बैग स्कैनिंग मशीन में बैग डाल कर भूल गया। अनिल ने समझदारी एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग को तुरंत स्टेशन कंट्रोलर के सुपुर्द कर दिया था। यात्री जब बैग की तलाश करते हुए वापस स्टेशन आया तो जांच पड़ताल कर बैग सुरक्षित उसे लौटा दिया। अनिल सेंगर को जनवरी 2023 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।

सुशील कुमार ने फरवरी एवं मार्च, 2023 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मार्च माह के लिए विकास (सी.आर.ए) एवं फरवरी 2023 के लिए मनीशा (मेंटेनर) को एंप्लाई ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा महिला सुरक्षा गार्ड चंदा सिंह चौहान को फरवरी 2023 एवं हाउसकीपिंग स्टॉफ से सुरेश कुमार को जनवरी अथवा फरवरी माह के लिए टॉम ऑपरेटर सैयद अहमद इज्तबा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सुशील कुमार ने कहा, "यूपीएमआरसी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हमारी ताकत का स्तंभ है और हमारे लिए ऐसे लोगों का होना सम्मान की बात है जो दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ एक विश्व स्तरीय सार्वजनिक पारगमन प्रणाली प्रदान करने के मिशन के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध हैं।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story