TRENDING TAGS :
UPPCL News: दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत निगम के निजीकरण के प्रयास में जुटा यूपीपीसीएल, सभाओं के जरिए विरोध जताएंगे विद्युत कर्मचारी
UPPCL News: इसी निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार यानी 13 जनवरी को लखनऊ के साथ साथ प्रदेश के अलग अलग जिलों में सभाओं के जरिये अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
UPPCL News: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि UPPCL की ओर से प्रदेश की बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नए नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते अब प्रदेश के पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत निगम के निजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि UPPCL प्रबंधन को नई कंपनी बनाने और निर्णय लेने के लिए दोनों निगमों की ओर से अधिकृत किया गया है। जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करेंगे विद्युत कर्मचारी
राज्य की विद्युत सेवाओं को दुरुस्त करने व बेहतर करने के लिए पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक तरफ निजीकरण का प्रयास करने जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर इसी निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार यानी 13 जनवरी को लखनऊ के साथ साथ प्रदेश के अलग अलग जिलों में सभाओं के जरिये अपना विरोध दर्ज कराएंगे। संघर्ष समिति की ओर से कहा गया है कि ये विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया जाता।
संघर्ष समिति ने आम लोगों को बताए थे निजीकरण के नुकसान
आपको बताते चलें कि 13 जनवरी को निजीकरण के विरोध में होने वाली विरोध सभाओं से ठीक पहले यानी रविवार को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की ओर से गोमती नगर एक्सटेंशन में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के जरिये से आम उपभोक्ताओं से संपर्क कर उन्हें निजीकरण से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया था। बताया जाता है कि सोमवार को होने वाली विरोध सभाओं में सभी ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी के साथ साथ अभियंता भी शामिल हो रहे हैं।