×

अजब गजब: मीटर रीडिंग 15 हज़ार से ज्यादा, बिल जमा फिर भी 45 पैसे बकाया

aman
By aman
Published on: 14 Feb 2018 3:20 PM IST
अजब गजब: मीटर रीडिंग 15 हज़ार से ज्यादा, बिल जमा फिर भी 45 पैसे बकाया
X

लखनऊ: बिजली विभाग का एक अजब-गजब कारनामा सामने आया है। इसमें उपभोक्ता की मीटर रीडिंग हजारों में आने के बावजूद उससे 45 पैसा वसूली किए जाने का फरमान जारी किया गया है। इस वसूली आदेश के बाद अधिकारी और उपभोक्ता दोनों असमंजस में हैं।

बिल जमा न हुआ तो कटेगा कनेक्शन

पीड़ित उपभोक्ता विमला बख्शी ने newstrack.com को बताया, कि उनका बिल अकाउंट नंबर- 3882301000 है। उनकी बिजली की 2 फरवरी तक खपत 15,465 यूनिट थी। इस यूनिट के सापेक्ष उन्होंने पूरा बिल जमा करवा दिया था बावजूद इसके उन्हें मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से 45 पैसे बिल बकाया का मैसेज आया। इसके बाद जब उपभोक्ता उपकेंद्र पहुंचा, तो बिल जमा करने वाले बाबू भी चक्कर में पड़ गए। इस बिल में ये भी स्पष्ट लिखा है कि यदि उपभोक्ता द्वारा 9 फरवरी तक बिल नहीं जमा किया जाएगा, तो 16 फरवरी को उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाएगा।

अधिकारी बोले- त्रुटिवश हुआ होगा ऐसा

इस संबंध में मध्यांचल के निदेशक वाणिज्य शुभ चंद्र झा ने बताया, कि 'कई बार तकनीकी कारणों से ऐसी दिक्कतें आ जाती है। बिल मिस प्रिंट हो जाता है। ऐसे में उपभोक्ता द्वारा संज्ञान में लाए जाने पर बिल सही कर दिया जाता है। त्रुटिवश ऐसा हो जाता है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story