×

UPPSC: यूपी इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीपीएससी (UPPSC) ने यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी।

aman
By aman
Published on: 9 Nov 2021 3:40 PM IST (Updated on: 9 Nov 2021 4:04 PM IST)
UPPSC: यूपी इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी परीक्षा
X
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज काफी बड़ा दिन है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 के परिणामों की घोषणा कर दी है।

UPPSC State Engineering Services Exam 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीपीएससी (UPPSC) ने यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी। इस परीक्षा के माध्यम से लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग तथा नगर विकास विभाग सहित अन्य विभागों में कुल 281 पदों पर भर्तियां होंगी। बता दें कि इन 281 पदों के लिए 1.38 लाख आवेदन आ चुके हैं। इन अभ्यर्थियों को परीक्षा का इंतजार था।

ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन:

-परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर होगा।

-लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

-जो भी उम्मीदवार सभी चरणों को पार कर लेंगे, उनका चयन फाइनल होगा।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बातें:

-इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्र (ओरिजिनल सर्टिफिकेट) का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

-उम्मीदवारों को अपने साथ चार हाल में खिंचवाई पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे।

-कुल चार में से दो फोटो अनअटेस्टेड होंगी, जबकि दो फोटो उम्मीदवार ने जिस संस्थान से पढ़ाई की है, उसके एचओडी से अटेस्टेड होनी अनिवार्य है।


कितने अंकों की होगी परीक्षा?

-यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज की लिखित परीक्षा कुल 750 अंकों की होगी।

-जिसमें 375-375 अंकों के वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के दो प्रश्न पत्र होंगे।

-पहले प्रश्न पत्र (क्वेश्चन पेपर) में सामान्य हिंदी के तीन-तीन अंकों के 25 सवाल यानी कुल 75 अंकों के प्रश्न होंगे।

-जबकि, विषयों से संबंधित तीन-तीन अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे।

-इसी प्रकार दूसरे प्रश्न पत्र (क्वेश्चन पेपर) में सामान्य अध्ययन के तीन-तीन अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे।

-विषयों से संबंधित तीन-तीन अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे।

-यह परीक्षा कुल ढाई घंटे की होगी।

-इसके अलावा 100 अंक इंटरव्यू (साक्षात्कार) के लिए निर्धारित किए गए हैं।

-इस प्रकार पूरी परीक्षा 850 अंकों की होगी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story