×

UPPSC NEWS: पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षाएं स्थगित

यूपीपीएससी से जुड़ी बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2019 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2019 की मुख्य परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं

Newstrack
Published on: 1 Aug 2020 4:09 AM GMT
UPPSC NEWS: पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षाएं स्थगित
X

लखनऊ: यूपीपीएससी से जुड़ी बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2019 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2019 की मुख्य परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पीसीएस मेंस अब 22 सितंबर और एसीएफ/आरएफओ की मुख्य परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि कई अभ्यर्थियों ने अपना अभ्यर्थन वापस लेने के लिए अनुरोध किया था। अभ्यर्थन वापस लेने के लिए आवेदन इसलिए मांग गए हैं, ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या का पता लाया जा सके और इसी के हिसाब से परीक्षा संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने एक विज्ञप्ति जारी जारी कर 25 अगस्त से प्रस्तावित पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा और 19 सितंबर से प्रस्तावित एसीएफ/आरएफओ की मुख्य परीक्षा कोविड-19 महामारी एवं संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी आदेशों के क्रम में सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन होने के कारण स्थगित करने के बारे में जानकारी दी है।

नई शिक्षा नीति: पढ़ाई से लेकर परीक्षा और रिपोर्ट कार्ड में होंगे ये बड़े बदलाव

17 फरवरी को जारी किया गया था पीसीएस-2019 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम

बता दें कि आयोग ने पीसीएस-2019 और एसीएफ/आरएफओ-2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम इस साल 17 फरवरी को जारी किया था, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 6320 अयर्थियों को सफल घोषित किया गया था। पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ के 529 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें पीसीएस के 474, एसीएफ के दो और आरएफओ के 53 पद शामिल हैं।

आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर पहली बार पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए गाजियाबाद में भी परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इससे पहले मुख्य परीक्षा केवल प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार गाजियाबाद में भी होगी।

कड़ी कार्रवाई: इन 10 संस्थाओं को नहीं बनाया जायेगा एक साल तक परीक्षा केंद्र

परीक्षाओं से अभ्यर्थन वापस लेने के लिए मांगे आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि पीसीएस-2020, एसीएफ/आरएफओ-2020 और आरओ/एआरओ-2016 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों ने कोविड-19 या अन्य कारणों से अभ्यर्थन वापस लेने का अनुरोध किया है, वे आयोग की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आरओ/एआरओ-2016 की प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर और पीसीएस-2020 एवं एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर को प्रस्तावित है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ओपन बुक परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Newstrack

Newstrack

Next Story