TRENDING TAGS :
UPRNN के अफसरों, कर्मचारियों को तीन दिन में देना है संपत्ति का ब्यौरा, जीएम एसए शर्मा सस्पेंड
लखनऊ : उप्र राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के अफसरों, कर्मचारियों को अब तीन दिन में अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा। विभागीय अधिकारियों ने इस सिलसिले में पत्र जारी कर दिया है।
निगम के देहरादून के अंचलीय महाप्रबंधक एसए शर्मा को निलम्बित कर दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 18 अप्रैल को उनके आवास व कार्यालय पर छापा मारा था। जिसमें आय से अधिक सम्पत्ति का मामला उजागर हुआ था। इसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्हें निगम के मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही संबंधित ठेकेदारों को काली सूची में डालने के निर्देश दिए गए हैं।
Next Story