TRENDING TAGS :
Mathura में मारपीट-हंगामा: जानवर के अवशेष से भरी गाड़ी को लेकर बवाल, सूचना पर पहुंची पुलिस
Mathura News: गौरक्षकों का आरोप है कि ग्रामीण शराब के नशे में थे।
Mathura News: मथुरा में जैत क्षेत्र के अंतर्गत गांववालों में उस समय जमकर बवाल हो गया, जब पशुओं के अवशेषों से भरी एक गाड़ी को गौरक्षकों ने रुकवा लिया गया। गाड़ी रुकने के साथ ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गाड़ी चालक को बंधक बना लिया फिर उसकी जमकर पिटाई की। वही, पशुओं के अवशेष से भरी गाड़ी को पलटकर जमकर हंगामा काटा। जाम हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी सहित कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से ड्राइवर को लोगो के चंगुल से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
सभी ग्रामीण नशे में थे
वही, गौरक्षकों का आरोप है कि ग्रामीण शराब के नशे में थे और ग्रामीणों ने उनकी भी जमकर पिटाई की है। फिलहाल, पुलिस ने सभी घायल गौरक्षकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
गौरक्षक आमिर की गाड़ी के पीछे चल रहे थे
ड्राइवर आमिर का कहना है कि वह गाड़ी में भैंस की हड्डियां भरकर गोवर्धन मथुरा से हाथरस सिकंदराराऊ लेकर जा रहेजा रहा था। वह वहीं का रहने वाला है। गोवर्धन से ही गौरक्षक आमिर की गाड़ी के पीछे चल रहे थे। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर पूछताछ शुरू की। इसी बीच ग्रामीण भी आ गये और उन्होंने गाड़ी चालक आमिर और उसके दो साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
ड्राइवर आमिर की शिकायत
उधर गौरक्षक विकास पंडित और बलराम ठाकुर आदि कई गौ सेवको ने गांव वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ज्यादातर ग्रामीण नशे में थे और भीड़ ने सभी को जमकर पीटा। लोगो को कानून पर भरोसा नहीं है ,तभी तो चाबुक अपने हाथ मे लेकर भीड़ तंत्र के रास्ते पर न्याय खुद ही लेने लगते है ।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।