×

UPSC की ONLINE साइट डाउन, CS आवेदन की LAST DATE 27 मई

By
Published on: 27 May 2016 4:14 PM IST
UPSC की ONLINE साइट डाउन, CS आवेदन की LAST DATE 27 मई
X

लखनउ: :सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है ।यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आन लाइन साइट पिछले कुछ दिन से डाउन है और सिविल सर्विसेस की आन लाइन आवेदन 2016 की आखिरी तारीख 27 मई है ।

आवेदनों की भरमार है लेकिन आधिकारिक साइट www.upsc.gov.in में इस बारे में कोई जानकारी नहीं है ।जानकारी के लिए दिए गए फोन नंबर पर कोई भी अधिकारी जानकारी देने को तैयार नहीं है ।

इस संवाददाता ने दिए नंबर पर फोन कर जानकारी चाही लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया ।सिविल सर्विसेस 2016 के आवेदन की तारीख बढ़ाने को लेकर भी अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है ।आन लाइन पेज मेंटेनेंस में है यही दिखाया जा रहा है।



Next Story