TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Exclusive: अब यूपी बाल अधिकार आयोग दिलाएगा बच्चों को स्कूलों में सुरक्षा का माहौल  

Gagan D Mishra
Published on: 11 Sept 2017 12:04 PM IST
Exclusive: अब यूपी बाल अधिकार आयोग दिलाएगा बच्चों को स्कूलों में सुरक्षा का माहौल  
X
Exclusive: अब यूपी बाल अधिकार आयोग दिलाएगा बच्चों को स्कूलों में सुरक्षा का माहौल  

लखनऊ: प्रदेश के स्कूलों में बच्चो से किसी भी तरह का दुर्व्यवहार या उनकी सुरक्षा से कोई खिलवाड़ हो रहा है तो उसे नज़रअंदाज़ बिलकुल ना करे क्योकि आपकी नज़र अंदाज़ी एक बड़ी घटना की रूप रेखा तय कर देगी। हाल फ़िलहाल में गुरग्राम में प्रद्युम्न की हत्या , लखनऊ में टीचर द्वारा बच्चे का टॉर्चर का मामला और अभी गाज़ियाबाद में बच्चे की मौत ने स्कूलों की पोल खोल दी है।

ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के स्कूल के व्यवहार या सुरक्षा सम्बन्धी बात से कोई शिकायत है तो राज्य बाल अधिकार सरक्षण आयोग में शिकायत करे। आयोग अब इस पर गंभीर है और नए तरीके से कार्य करने में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें...प्रद्युम्न मर्डर केस: SC में होगी सुनवाई, स्कूल के 2 अधिकारी अरेस्ट

दरअसल, स्कूली बच्चो के साथ हो रहे अपराधों और उनके सुरक्षा से खिलवाड़ ने पैरेंटस को डरा दिया है। जिस तरह से गुरु ग्राम में सात साल के प्रद्युम्न की हत्या , लखनऊ के स्कूल में बच्चे को दो मिनट में 40 थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आने और ब्लू व्हेल जैसे ऑनलाइन गेम से बच्चो की शारीरिक, मानसिक नुकसान हो रही है उसने स्कूलों की लापरवाही को उजागर कर दिया है। और स्कूलों में बच्चो की सुरक्षा पर अलग से सोचने पर मजबूर कर दिया है, ऐसे में राज्य बाल अधिकार सरक्षण आयोग ने स्कूल प्रशासन को खुद ही अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त रखने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी जिलों के डीएम को भी बोला गया है कि सरकारी और प्राइवेट स्कूल एक हफ्ते से 15 दिन में कार्रवाई करके आयोग को सुचित करे।

यह भी पढ़ें...प्रद्युम्न हत्याकांड: लाचार मां ने बयां किया दर्द, बोलीं- मेरा बाबू वापस दो

क्या कहती हैं राज्य बाल अधिकार सरक्षण आयोग की अध्यक्ष जूही सिंह

-स्कूलों को लेकर रोज गंभीर घटनाओं की खबर आती है

-आयोग ने अधिकारीयों को कहा है कि अपने जिलों के सभी स्कूलों में सफाई और सुरक्षा की जांच की जाये

-बच्चे असुरक्षा के माहौल में पढ़ रहे है

-अगर अधिकारी कार्रवाई नहीं करते है तो आयोग खुद जाकर जांच करेगा और दोषी अधिकारीयों और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करेगा

-माँ-बाप बच्चों को लेकर घर पर बैठ कर असुरक्षित महसूस कर रहें है

-ये केवल फीस वृद्धि का मामला नहीं है, ये बच्चों के राईट तो लाइफ का मामला है और इसका उल्लंघन हो रहा है

यह भी पढ़ें...शिखर धवन को फिर आया गुस्सा, कहा-टीचर को भी ऐसे पीटें



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story