×

UP Roadways: यूपी रोडवेज ने दी यात्रियों को सौगात, एसी बसों का किराया 15 प्रतिशत तक मिलेगी छूट

UP Roadways: 16 से 28 दिसंबर तक मिलेगी छूट, यूपी में विभाग के पास करीब 1000 बसे

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Dec 2024 7:10 PM IST (Updated on: 7 Dec 2024 8:04 PM IST)
UP Roadways AC Bus Fare
X

UP Roadways AC Bus Fare (Social Media)

UP Roadways:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों को सौगात देते हुये यात्री एसी बसों का किराया 15 प्रतिशत तक करने का फैसला कर सकती है। विभाग द्वारा जल्दी ही इसका ऐलान किये जाने की संभावना है। किराया कम होने की अवधि 15 से 28 दिसंबर तक रहेगी। इसके साथ ही यात्रा से 15 दिन पहले बुकिंग करने वाले यात्रियों को सीधे 20 फीसदी की छूट किराये में मिल सकेगी। इसके अलावा दिसंबर से फरवरी तक अलग से 10 से 15 परसेंट तक उपरी छूट प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद एसी बसों का किराया नॉन-एसी बसों जितना हो जायेगा। जिससे प्रदेशवासियों को भारी राहत मिल सकेगी।

फ्लेक्सी किराया हो सकता है लागू

उत्तर प्रदेश रोडवेज यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिये लगातार काम में लगा हुआ है। विभाग फ्लेक्सी किराया लागू करने की योजना बना रहा है ताकि यात्री सफर की तारीख से 15 दिन पहले एसी बस का टिकट बुक कराएंगे तो उन्हें 20% तक किराए में छूट का सीधा लाभ मिल सकता है

पिछले साल भी कम हुआ था किराया

पिछले वर्ष भी ठंड की वजह से किराया कम किया गया था। तब 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक यह छूट रोडवेज की तरफ से दी गई थी। यूपी में विभाग के पास करीब 1000 बसे हैं जिनसे 10 हजार से ज्यादा लोग रोज यात्रा करते हैं। ठंड के मौसम में एसी बसों में यात्रियों की आमद कम हो जाती जिसकी वजह से विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ना है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एसी बसे राजधानी लखनऊ के लिये चलती हैं। एसी 3/2 सीटर बसों का किराया 1.47 रुपए प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित 2/2 सीटर बसों का किराया 1.74 प्रति किलोमीटर, एसी स्लीपर का किराया 2.33 रुपए प्रति किलोमीटर और वॉल्वो हाई एंड बसों का किराया 2.58 रुपए प्रति किलोमीटर किया गया था। इससे लंबी दूरी की एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिला था।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story