×

UP News Today: साधारण बसो में भी जल्द उपलब्ध होगी आनलाईन टिकट बुंकिग की सुविधा

UP Roadways Online Ticket: जल्द ही यात्रियों द्वारा प्रदेश में कहीं से भी साधारण बसो का टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।

Anant kumar shukla
Published on: 15 Nov 2022 9:00 PM IST
UP Roadways Online Ticket
X

UP Roadways Online Ticket (Social Media) 

UP News Today: जल्द ही प्रदेश के आम लोगों की सुविधा के लिए साधाराण बसों में भी आनलाईन टिकट बुंकिग की सुविधा उपलब्ध होगी। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की साधारण बसो में भी अब शीघ्र ही आनलाईन बुंकिग की सुविधा उपलब्ध होगी। इस संबंध में उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे दिए हैं। उत्तर प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं मुहैया हों, इस दिशा में उ0प्र0 परिवहन निगम कार्यरत है। जल्द ही यात्रियों द्वारा प्रदेश में कहीं से भी साधारण बसो का टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।

उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है, कि प्रत्येक क्षेत्र कम से कम 40 प्रतिशत साधारण बसो की सूची ऑनलाइन बुकिंग हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों द्वारा प्रदेश में कहीं से भी साधारण बसो का टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। इसके लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जा रहा है। जिसका विवरण शीघ्र ही आमजन को उपलब्ध कराया जायेगा।

ऑनलाइन टिकट बूकिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाने पर कोई भी आम नागरिक द्वारा कहीं से भी आसानी से टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। बसों के आने जाने का समय में भी कुछ धार होगा। सीटों का कन्फर्मेशन भी आसानी से हो जाएगा। बसों में छुट्टे पैसे को लेकर जो समस्याएं आती हैं खत्म हो जाएंगी। इसके अलावां बसों में अधिक भीड़ होने से सीट नही मिल पाती यदि ऑनलइन व्यवस्था हो जाती है तो आप घर बैठे आसानी से टिकट कन्फर्म कर पाएंगे।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story