×

Jaunpur News: यूपीएसएसएससी के पेट की परीक्षा में पुलिस ने पेपर साल्वर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jaunpur News Today: यूपीएसएसएससी के पेट की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगर पर परीक्षा दे रहे साल्वर को एसटीएफ ने दबोच लिया।

Kapil Dev Maurya
Published on: 16 Oct 2022 1:44 PM GMT

Jaunpur News: यूपीएसएसएससी (UPSSSC) द्वारा आयोजित PET -2022 में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर उसके सहयोगी अन्य परीक्षार्थी को अनुचित साधनो सहित, एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज व थाना गौराबादशाहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

यहाँ बता दे कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 परीक्षा केन्द्र ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर, थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर की प्रथम पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे में वास्तविक परीक्षार्थी बाबू कुवंर भारती पुत्र बच्चन लाल भारती निवासी ग्राम खुचामा, सकलडीहा केशवपुर जनपद चन्दौली यूपी के स्थान पर फर्जी ढंग से परीक्षा दे रहे सिद्धार्थ शंकर दूबे पुत्र लालनरायन दूबे निवासी आरा (महाराजा हाता) थाना नवादा ब्लाक आरा जनपद भोजपुर विहार को उसके सहयोगी अनिल कुमार उर्फ मल्होत्रा पुत्र स्व0 कामता प्रसाद निवासी सिंघापुर पोस्ट आनापुर थाना नवाबगंज प्रयागराज को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई प्रयागराज एवं स्थानीय थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा कक्ष संख्या 12 से समय 10.15 बजे अनुचित साधनो सहित गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक रमेश सिंह द्वारा प्रस्तुत संयुक्त तहरीर के आधार पर 172/2022 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471 एवं 3/6/10 इन धाराओं के तहत के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story