TRENDING TAGS :
UP PET Exam: 27 परीक्षा केंद्रों पर 16336 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 6512 ने छोड़ी परीक्षा
Lakhimpur Kheri News Today: यूपी पीईटी की 27 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में शान्तिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई थी। शनिवार को दोनों पालियों में 16336 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 6512 ने परीक्षा छोड़ी।
Lakhimpur Kheri News Today: जनपद में रविवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (UP PET Exam) 27 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में नकलविहीन, शुचितापूर्वक, शान्तिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। शनिवार को दोनों पालियों में 16336 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 6512 ने परीक्षा छोड़ी।
27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की परीक्षा: ADM
एडीएम संजय कुमार सिंह (ADM Sanjay Kumar Singh) ने बताया कि रविवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 की प्रथम पाली में 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 11424 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 8201 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 3223 परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में 11424 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 8135 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 3289 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
डीएम ने भ्रमणशील रहकर देखे परीक्षा केंद्र
रविवार की सुबह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कुँवर खुशवक्तराय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, अजमानी पब्लिक स्कूल, गुरुनानक इंटर कॉलेज, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल एवं अजमानी पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों का भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापको से नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या जानी। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा उपरांत ओएमआर शीट की सीलिग प्रकिया पूछी एवं कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के सभी कायदे कानून का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।
बताते चलें कि शनिवार एवं रविवार को दोनों पालियों में आयोजित पीईटी परीक्षा में डीएम-एसपी, एडीएम-एएसपी, एसडीएम-सीओ सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भ्रमणसील एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों पर अपनी देखरेख एवं निगरानी में सकुशल संपन्न कराया।
पीईटी परीक्षा सकुशल संपन्न होने पर DM ने दी बधाई
उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शांतिपूर्ण, नकल विहीन, सकुशल, व्यवस्थित एवं निर्विघ्न संपन्न होने पर जहां एक और प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा को संपन्न कराने में अहम किरदार निभाने वाले परीक्षा के नोडल अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं कार्मिको को शुभकामनाएं दी।