UPTBCCON 2022: KGMU में जुटेंगे देशभर के बड़े चेस्ट विशेषज्ञ, टीबी व सांस रोगों पर 7-9 अक्टूबर तक चलेगी कॉन्फ्रेंस

Lucknow News: केजीएमयू में टीबी एवं श्वास रोग की 16वीं वार्षिक कान्फ्रेन्स यूपीटीबीसीकॉन-2022 का आयोजन 7- 9 अक्टूबर, 2022 को किया जा रहा है।

Shashwat Mishra
Published on: 6 Oct 2022 1:40 PM GMT
Lucknow News In Hindi
X

KGMU में जुटेंगे देशभर के बड़े चेस्ट विशेषज्ञ

Lucknow News: इस साल पल्मोनरी क्रिटिकल केयर मेडिसिन केजीएमयू एवं एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल एराज़ यूनीवर्सिटी के द्वारा संयुक्त रूप से टीबी एवं श्वास रोग की 16वीं वार्षिक कान्फ्रेन्स यूपीटीबीसीकॉन-2022 (UPTBCCON-2022) का आयोजन 7- 9 अक्टूबर, 2022 को किया जा रहा है। इस 3 दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन यानी 7 अक्टूबर को 3 कार्यशालाओं का आयोजन होगा। डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे और इस आयोजन का उद्घाटन 8 अक्टूबर दोपहर 01:30 बजे करेंगे। कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डॉ. बिपिन पुरी इस आयोजन के सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

इन विषयों पर होगी तीन दिवसीय कार्यशाला

इसमें प्रथम कार्यशाला निद्रा में श्वास सम्बन्धी विकार, द्वितीय कार्यशाला फेफड़े का उन्नत परीक्षण एवं तृतीय कार्यशाला सघन चिकित्सा केन्द्र में परीक्षण से सम्बन्धित होगी। इन सभी कार्यशालाओं का सम्पादन विश्व विख्यात चिकित्सक जैसे प्रोफेसर डा. दिगम्बर बेहरा (पीजीआई चन्दीगढ भूतपूर्व प्रो० एण्ड हेड डिपार्टमेन्ट ऑफ पीसीसीएम), डा. सन्दीप साल्वी (डाइरेक्टर चेस्ट रिसर्च फाउन्डेशन, पूने) एवं डा. दीप्ती गोठी (प्रो. ईएसआईपीजीआई नई दिल्ली) करेंगे।


आयोजन से चिकित्सकों के ज्ञानवर्धक कौशल में निपुणता

केजीएमयू के पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि यह आयोजन चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन कौशल निपुणता में सहायक होगा एवं निकट भविष्य में भी पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन के द्वारा इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन नियमित समय पर किया जाता रहेगा।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story