×

जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर अब 22 अगस्त को होगा मतदान

aman
By aman
Published on: 15 July 2017 12:03 AM IST
जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर अब 22 अगस्त को होगा मतदान
X
जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर अब 22 अगस्त को होगा मतदान

लखनऊ: यूपी के सभी जिलों में आकस्मिक रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन की तिथि व समय में बदलाव हुआ है। पहले इस चुनाव के लिए मतदान 23 जुलाई को होना था। उसकी जगह अब 22 अगस्त को मतदान होगा। उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एसके अग्रवाल ने मतदान की नई तिथियां घोषित की हैं।

मुख्य बिंदु:

-नामांकन 16 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक।

-नामांकन पत्रों की जांच 16 अगस्त को अपराह्न 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जाएगा।

-उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 19 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक होगी।

-मतदान तिथि 22 अगस्त को 11 बजे से तीन बजे तक होगा।

-मतगणना 22 अगस्त को ही अपराह्न तीन बजे से शुरू होगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

पहले चुनाव का यह था कार्यक्रम

-नामांकन 17 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक।

-नामांकन पत्रों की जांच 17 जुलाई को अपराह्न 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक।

-उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 20 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक।

-मतदान तिथि 23 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक।

-मतगणना 23 जुलाई को ही अपराह्न 03 बजे से होनी थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story