TRENDING TAGS :
योगी राज में भी नहीं माने अफसर, किया 12,261 कुंतल उड़द दाल खरीद घोटाला
बरेली: पिछली सरकारों की ही तरह योगी राज में भी अधिकारियों में किसी तरह का कोई खौफ नहीं दिख रहा। ताजा मामला बरेली का है। यहां प्रादेशिक सहकारी संघ (पीसीएफ) के अफसरों ने किसानों के हक पर ही डाका डाल दिया। पीसीएफ अफसरों ने 12,261 कुंतल उड़द की दाल खरीद का घोटाला किया है। जिला प्रशासन ने खुद इस घोटाले का खुलासा करते हुए घोटालेबाज अफसरों पर शिकंजा कसने की बात कही है।
इस मामले में सीडीओ सतेंद्र सिंह ने रविवार (18 फरवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, कि '2017-18 में उड़द की खरीद में बड़ा घोटाला सामने आया है। जो दाल किसानों से खरीदी जानी थी, वो मंडी या बाजार से खरीदी गई। दाल भी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि 12,261 कुंतल। जिला प्रशासन के अनुसार ये घोटाला करीब दो करोड़ 20 लाख 69 हजार 800 रुपए (2,20,69,800 रुपए) का है। पीसीएफ अफसरों ने 567 किसानों की जो सूची जिला प्रशासन को सौंपी है वो पूरी तरह फर्जी निकली।'
बिहार के चारा घोटाला की याद दिला गया
गौरतलब है कि इस फर्जीवाड़े में करीब-करीब उन्हीं तरीकों का इस्तेमाल किया गया, जैसा बिहार के चारा घोटाले में किया गया था। चारा घोटाले में जिस तरह मवेशियों को लाने ले जाने में स्कूटर आदि के नंबर का प्रयोग किया गया था, ठीक उसी तरह इस फर्जीवाड़े में खाताधारकों और किसानों का नाम और अकाउंट नंबर सही नहीं पाया गया।
ऐसे किया खेल
मुख्य विकास अधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया, कि 'सरकार ने उड़द की खरीद का न्यूनतम मूल्य 5,400 रुपए प्रति कुंतल रखा। लेकिन पीसीएफ के अफसरों ने बाजार से 3,600 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से उड़द खरीद ली। इस हिसाब से 1,800 रुपए का अंतर आया। इसके आलावा जिन 567 किसानों की सूची जिला प्रशासन को सौंपी गई, वो पूरी तरह फर्जी निकली। प्रशासन ने किसानों की सूची की दोबारा जांच करवाई तो एक भी किसान का नाम सही नहीं पाया गया। इसके आलावा जो अकाउंट नंबर किसानों के दिए गए, वो भी किसानों के नहीं थे। इसके बाद मजिस्ट्रेट जांच हुई। जांच में बड़ा घोटाला सामने आया।'
इनके खिलाफ केस दर्ज
सीडीओ ने बताया, कि 'घोटाला पकड़ में आने के बाद पीसीएफ के जिला प्रबंधक आलोक कुमार, जन उत्थान बहुउद्देशीय सहकारी समिति खेड़ा के सचिव राहुल गुप्ता, उड़द क्रय केंद्र प्रभारी हरिशंकर गुप्ता, बिचौलिया मनोज और राजीव के खिलाफ प्रेमनगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। पीसीएफ के जिला प्रबंधक आलोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।'