×

काशी पहुंचे शहीदों के शव, आक्रोश और श्रद्धांजलि के बीच फफक पड़े परिवार

शव पहुंचते ही हर तरफ कोहराम मच गया।बड़ी संख्या में लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जमा थे। शवों को देख कर हर किसी की आंखें नम थीं और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश था। इस दौरान एयरपोर्ट पर शहीदों के परिवार के लोग भी मौजूद थे।

zafar
Published on: 19 Sep 2016 1:38 PM GMT
काशी पहुंचे शहीदों के शव, आक्रोश और श्रद्धांजलि के बीच फफक पड़े परिवार
X

वाराणसीः उरी आतंकी हमले में शहीद हुए सत्रह जवानों में से 7 जवान उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार के हैं। सोमवार को इन सभी 7 जवानों के शव वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ था।

आंखें हुईं नम

-शहीदों के शव जैसे ही बाबतपुर एयरपोर्ट के लाउंज से बाहर लाये गए, सारा माहौल गमगीन हो गया।

-काशी के 39 जीटीसी के अधिकारियों और जवानों ने शहीद जवानों को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

-इस दौरान एयरपोर्ट पर शहीदों के परिवार के लोग भी मौजूद थे। शव पहुंचते ही हर तरफ कोहराम मच गया।

-बड़ी संख्या में लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जमा थे। शवों को देख कर हर किसी की आंखें नम थीं और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश था।

-जिन शहीद जवानों के शव काशी लाए गए, उनमें गाजीपुर के हरेंद्र यादव, जौनपुर के राजेश, बलिया के लांस नायक राजेश यादव और बिहार के कैमूर निवासी राकेश सिंह, गया निवासी नायक एसके बद्री, आरा निवासी गंगाधर और भोजपुर निवासी अशोक कुमार शामिल हैं।

-सेना के अधिकारियों के अलावा एयरपोर्ट पर कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण भी मौजूद थे।

zafar

zafar

Next Story