×

Uttar Pradesh 16 IAS Transferred: 16 आईएएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के सीडीओ और नगर आयुक्त बदले

Uttar Pradesh 16 IAS Transferred: योगी सरकार ने रविवार देर रात एक बार फिर से 16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए जिनमें कई मुख्य विकास अधिकारी और नगर आयुक्त शामिल है

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 19 Sept 2022 7:01 AM IST
16 IAS Transferred in up (Social Media)
X

16 IAS Transferred in up (Social Media)

Uttar Pradesh 16 IAS Transferred: योगी सरकार ने रविवार देर रात एक बार फिर से 16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए जिनमें कई मुख्य विकास अधिकारी और नगर आयुक्त शामिल है। इससे पहले शनिवार देर रात को 14 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था जिनमें 10 जिलों के डीएम बदले गए थे।

रविवार दिन 16 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है उनमें गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसी तरह नितिन गौर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा को अब नगर आयुक्त गाजियाबाद बनाया गया है। मनीष मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामपुर से अब मथुरा के मुख्य विकास अधिकारी बने हैं।

अभिषेक गोयल मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी से उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी संभालेंगे, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर से मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी बनाया गया है। अतुल व मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। सूरज पटेल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ से अब मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर बने हैं।

अमित आसरी मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट से नगर आयुक्त अलीगढ़ बने हैं, अंकुर कौशिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन को अब मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट बनाया गया है, अमेठी की सीडीओ अंकुर लाठर को उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिव्य प्रकाश गिरी अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज से अब विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग की जिम्मेदारी देखेंगी, सत्यप्रकाश मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर से अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज बनाए गए हैं।

अमृतपाल कौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बस्ती से मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर बनी है। कृष्ण कुमार गुप्ता जो संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त के विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी देखेंगे। संजीव सिंह अब तक प्रतीक्षारत चल रहे थे अब उन्हें विशेष सचिव वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव गृह पुलिस विभाग से अब विशेष सचिव भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक हिंदी संस्थान की जिम्मेदारी देखेंगे। सुश्री सान्या छाबड़ा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को अमेठी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

शनिवार को हुआ था 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

1- डॉ आदर्श सिंह प्रभारी आयुक्त झांसी मंडल

2- मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी हरदोई

3- अविनाश कुमार जिला अधिकारी बाराबंकी

4- दिव्य मित्तल जिलाधिकारी मिर्जापुर

5- आर्यका अखोरी जिलाधिकारी गाजीपुर

6- नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी आगरा

7- पुलकित खरें जिलाधिकारी मथुरा

8- प्रवीण कुमार लक्षकार जिला अधिकारी पीलीभीत

9- गौरांग राठी जिलाधिकारी भदोही

10- प्रेम रंजन सिंह जिलाधिकारी संत कबीर नगर

11- प्रभु नारायण सिंह प्रभारी सचिव राजस्व विभाग, राहत आयुक्त प्रभारी का चार्ज भी प्रभु नारायण सिंह को

12- रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त

13- अजय चौहान सचिव लोक निर्माण विभाग

14- आवास आयुक्त अजय चौहान सचिव लोकनिर्माण बनाए गए



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story