×

UP के 175 एसआई निपटेंगे इंश्‍योरेंस कंपनी के फ्रॉड से, मिली स्‍पेशल ट्रेनिंग

aman
By aman
Published on: 7 Jan 2018 2:57 PM IST
UP के 175 एसआई निपटेंगे इंश्‍योरेंस कंपनी के फ्रॉड से, मिली स्‍पेशल ट्रेनिंग
X
UP के 175 एसआई निपटेंगे इंश्‍योरेंस कंपनी के फ्रॉड से, मिली स्‍पेशल ट्रेनिंग

लखनऊ: इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में बढ़ते फ्रॉड केसों को सॉल्व करने और उनसे लोगों को जागरूक करने के लिए यूपी पुलिस के 175 सब इंस्‍पेक्‍टरों को स्‍पेशल ट्रेनिंग दी गई। इसके लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंशयोरेंस ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ऐसे केसेज को सॉल्व करने की बारीकियां सिखाईं।

इसके लिए आईसीआईसीआई के रिस्‍क कंट्रोल विंग के सीनियर मैनेजर हिमांशु शर्मा और विश्‍वास चवन ने सभी पुलिस अधिकारियों को क्रैक करने के बेसिक्‍स सिखाए।

पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए दिए टिप्‍स

इस वर्कशाप में शिरकत कर रहे रिटायर्ड डीएसपी दिग्विजय सिंह ने बताया, कि 'आजकल इंशयोरेंस सेक्‍टर में फ्रॉड के केस बहुतायत में सामने आ रहे हैं। इससे निपटना पुलिस के लिए एक चुनौती है। इस वर्कशाप में पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से सभी अधिकारियों को जीवन बीमा के क्षेत्र में बीमा कंपनियों से गलत तरीके से धन प्राप्‍त करने के उद्देश्य से किए जा रहे अपराधों से अवगत कराते हुए उन अपराधों मे उपयोग किए जाने वाले फर्जी दस्‍तावेजों की सत्‍यता को अलग-अलग स्‍तर पर जांचने और साक्ष्‍य संकलन के तरीकों के टिप्‍स दिए गए।'

UP के 175 एसआई निपटेंगे इंश्‍योरेंस कंपनी के फ्रॉड से, मिली स्‍पेशल ट्रेनिंग

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story