TRENDING TAGS :
गवर्नर राम नाईक ने UP विधानसभा के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख 30 मार्च तय की
यूपी के गवर्नर राम नाईक ने 17वीं विधान सभा के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 30, मार्च 2017 की तारीख निर्धारित की है। अध्यक्ष पद का निर्वाचन 30 मार्च, 2017 को दोपहर 01 बजे विधान सभा मंडप, लखनऊ में होगा।
लखनऊ: यूपी के गवर्नर राम नाईक ने 17वीं विधान सभा के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 30, मार्च 2017 की तारीख निर्धारित की है। अध्यक्ष पद का निर्वाचन 30 मार्च, 2017 को दोपहर 01 बजे विधान सभा मंडप, लखनऊ में होगा।
नव गठित विधान सभा का कोई भी सदस्य 29, मार्च 2017 की दोपहर 12 बजे से पहले किसी भी समय उक्त निर्वाचन के लिए किसी दूसरे सदस्य के नाम-निर्देशन हेतु एक नाम-निर्देशन पत्र सम्यक रूप से भरकर प्रमुख सचिव, विधान सभा को प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम-निर्देशन प्रपत्र प्रमुख सचिव, विधान सभा के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें ... BJP को मिल गया 17वीं विधानसभा के लिए स्पीकर, हृदय नारायण दीक्षित संभाल सकते हैं पद
बता दे, कि गवर्नर राम नाईक ने बुधवार (22 मार्च) को सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव पर फतेह बहादुर को कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया है, और नई विधान सभा के नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में शपथ दिलाने हेतु दुर्गा प्रसाद यादव, राम पाल वर्मा, फागू चौहान एवं रामवीर उपाध्याय को नामित किया है। गवर्नर द्वारा उक्त सदस्यों को 27 मार्च, 2017 को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जब तक नई विधान सभा द्वारा नए अध्यक्ष का निर्वाचन न कर लिया जाए, विधान सभा के अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद-180(1) के अनुसार गवर्नर द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की नियुक्ति की जाती है।