×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP सरकार ने 33 IAS अफसरों को किया इधर से उधर, विजय किरन DM कुंभ मेला

aman
By aman
Published on: 20 Dec 2017 1:59 PM IST
UP सरकार ने 33 IAS अफसरों को किया इधर से उधर, विजय किरन DM कुंभ मेला
X

लखनऊ: यूपी में बुधवार (20 दिसंबर) को एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ। इन तबादलों में 33 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। यूपी में जिन 33 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें 9 डीएम हैं। विजय किरन आनंद जिलाधिकारी कुंभ मेला नियुक्त किए गए हैं।

देखें कौन अब कहां तैनात :

पुल्कित खरे, जिलाधिकारी हरदोई

प्रकाश बिंदु, जिलाधिकारी मऊ

रविंदर कुमार, जिलाधिकारी कन्नौज

श्रीकांत मिश्रा, जिलाधिकारी औरैया

शकुंतला गौतम, जिलाधिकारी अमेठी

अमृत त्रिपाठी, जिलाधिकारी शाहजहांपुर

अरविंद मल्लपा, बंगारी डीएम जौनपुर

सर्वज्ञराम मिश्रा, जिलाधिकारी मथुरा

ऋषिरेंद्र कुमार, जिलाधिकारी बागपत

राकेश कुमार, वीसी वाराणसी प्राधिकरण

अलखनंदा दयाल से उद्योग बंधु का काम हटा

संतोष यादव, सचिव औद्योगिक विकास

योगेश कुमार, अपर आयुक्त मनरेगा

नरेन्द्र कुमार सिंह, अपर निबंधक सोसाइटी

मनोज सिंह से निदेशक समाज कल्याण का काम हटा

विवेक, विशेष सचिव गृह विभाग

आकाशदीप, मिशन निदेशक स्वच्छ भारत

शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव ऊर्जा

जगदीश प्रसाद, निदेशक समाज कल्याण

भवानी सिंह, खगरौत से एएमडी रोडवेज

अजय चौहान से रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव पद हटा

देवेंद्र पांडेय, निदेशक सूडा

डॉ. अख्तर रियाज, अपर आयुक्त झांसी मंडल

पंकज कुमार से एमडी मेडिकल सप्लाई का काम हटा

नवीन कुमार, जीएस एमडी मेडिकल सप्लाई बने

विद्या सागर, अपर आयुक्त फैजाबाद मंडल

अजीत कुमार, मिशन सचिव दिव्यांग कल्याण

पवन कुमार, विशेष सचिव लघु उद्योग

आशुतोष निरंजन, एमडी पश्चिमांचल विद्युत

सौम्या अग्रवाल, एमडी केस्को

नरेंद्र पांडेय, सचिव सूचना आयोग

जयप्रकाश सगर, विशेष सचिव पंचायतीराज



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story