TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तर प्रदेश: तेंदुए के हमले से एक बच्चे की मौत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बनकटवा वन क्षेत्र के बिनहोनी कलां गाँव में सोमवार को देर रात ननके नामक व्यक्ति के घर में एक तेंदुआ घुस गया और आंगन में सो रहे दो बच्चों पर हमला कर दिया।

Roshni Khan
Published on: 2 April 2019 12:37 PM IST
उत्तर प्रदेश: तेंदुए के हमले से एक बच्चे की मौत
X

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र से सटे एक गाँव में तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गयी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ मंगलवार को सड़क पर प्रदर्शन किया।

ये भी देखें:कांग्रेस ने नौ उम्मीदवार घोषित किए, राठौड़ को टक्कर देंगी कृष्णा पूनिया

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बनकटवा वन क्षेत्र के बिनहोनी कलां गाँव में सोमवार को देर रात ननके नामक व्यक्ति के घर में एक तेंदुआ घुस गया और आंगन में सो रहे दो बच्चों पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर जागे परिवार के अन्य लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उनमें से ख़ुर्शीद (12) की मौके पर ही मौत हो गयी। हमले में दूसरा बच्चा बाल—बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुँची वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गयी है।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

ये भी देखें:मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका पर भाजपा के जवाब का इंतजार

प्रभागीय वन अधिकारी आर.के. मित्तल ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिये दो पिंजरे लगवाए जा रहे हैं। मृतक के परिजन को जल्द ही आर्थिक मदद दी जाएगी।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story