×

UP Election 2022: मायावती बने दोबारा मुख्यमंत्री, दलित समाज ने योगी सरकार पर साधा निशाना

UP Election 2022 Dalit Voters: पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के शामली जिले (Shamli) में दलितों ने ठान लिया है कि बहन कुमारी मायावती (Mayawati) को एक बार फिर दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

Pankaj Prajapati
Report Pankaj PrajapatiPublished By Shreya
Published on: 9 Dec 2021 5:17 PM IST (Updated on: 9 Dec 2021 8:19 PM IST)
UP Election 2022: मायावती बने दोबारा मुख्यमंत्री, दलित समाज ने योगी सरकार पर साधा निशाना
X

मायावती (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022 Dalit Voters In Shamli: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunaav) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वहीं राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठबंधन (RLD SP Alliance) से राजनीति ने एक नया मोड़ ले लिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के शामली जिले (Shamli) में दलितों ने ठान लिया है कि बहन कुमारी मायावती (Mayawati) को एक बार फिर दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

मायावती (Mayawati) के राज में शासन और प्रशासन सख्त रहता है। जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विकास के नाम पर वोट लेकर दोबारा सरकार बनाना चाहती है तो वही गठबंधन की पार्टियों ने बीजेपी के वादों को झूठा बता कर 2022 के चुनाव में गठबंधन की सरकार बनाना चाहती है। लेकिन शामली (Shamli) के दलितों ने इस बार मन बना लिया है और 2022 के चुनाव में मायावती को मुख्यमंत्री (UP Mukhyamantri) के रूप में देखना पसंद करेंगे।

क्या है लोगों का कहना?

दरअसल, आपको बता दें मामला जनपद शामली (Shamli) का है जहां पर 2022 के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) की शामली की राजनीति ने एक नया मोड़ भी ले लिया है क्योंकि समाजवादी पार्टी व रालोद में गठबंधन कर किसानों को लुभाने में लगे हुए हैं। वहीं बीजेपी अपने विकास कार्यों को मुद्दा बनाकर 2022 के चुनाव (UP Chunaav) में जीत हासिल करना चाहती है। तो वहीं समाजवादी पार्टी व लोकदल के गठबंधन को लेकर जाट और मुस्लिम समाज को वोट बैंक बताकर अपनी 2022 में जीत हासिल करने का दावा राष्ट्रीय लोक दल कर रही है।

ऐसे में दलित समाज के लोगों का कहना है कि हम तो बिल्कुल साफ मुख्यमंत्री चाहते हैं यह घोटाले की सरकार नहीं चाहते। इस सरकार में बहुत घोटाले हो रहे हैं। गरीब आदमी की कोई सुनवाई नहीं है। वोट तो हम मायावती को देंगे हमारे मुद्दे तो केवल यही है कि गरीब आदमी अपनी सुख शांति से रहे क्योंकि सभी काम ठप हो गए हैं और गरीब का रोजगार अच्छा चले। इस सरकार में तो रोजगार बिल्कुल खत्म हो गए हैं। इससे पहले सरकार किसी की भी रही है लेकिन रोजगार पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इन्होंने लाल किला बेच दिया, रेलवे बेच दिया, बिजली बेच दी, यह विकास ही तो है इनके विकास की तो गंगा बहा रखी है। समय पर रोजगार मिले समय पर खाना मिल जाए यही एक गरीब आदमी यही चाहता है।

दलित वोट बैंक का मायावती को मिलेगा फायदा

महिपाल जाटों का कहना है कि 2022 के चुनाव में दलित वर्ग पूरा बीएसपी को वोट करेगा। मायावती के साथ दलित वर्ग रहेगा। दलित वर्ग इसलिए मायावती के साथ रहेगा क्योंकि उसकी सरकार में दलितों को सम्मान मिलता है और सम्मान बरकरार रहता है और जो बहन बेटियां हैं वह भी सुरक्षित रहती हैं। आज की सरकार में बहन बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं। आपने देखा भी होगा कि कहीं दलित बेटी की हत्या कर दी जाती है कहीं दलित बेटी के साथ बलात्कार कर दिया जाता है तो यह कहां सुरक्षित है।

अब हम आज दलित वर्ग के किसी भी लोगों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती है अब आप ही देख लो कि दलितों पर कितना अत्याचार हो रहा है चार बार मायावती की सरकार बनी उसमें दलितों को बहुत सम्मान मिला 2022 के चुनाव में हम यही चाहते हैं कि मायावती की सरकार आए और हमें सम्मान मिले बहन बेटी केवल बसपा की सरकार में ही सुरक्षित है वरना कोई सी भी सरकार में सुरक्षित नहीं है ।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story