×

विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे राजू श्रीवास्तव, कहा- भाजपा का पलड़ा भारी है

राजू श्रीवास्तव ने यूपी विधानसभा के लिए चुनाव लड़ने से इनकार किया है। राजू ने कहा कि उनके फैन्स का कहना है कि वो राजनीति करते हुए नहीं, बल्कि लोगों को हंसाते हुए अच्छे लगते हैं। लेकिन राजू यह कहने से भी नहीं चूके कि बीजेपी में उनके सभी सेलिब्रिटी मित्र लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में, विधानसभा चुनाव लड़ने से उनकी नाक नीची होगी।

zafar
Published on: 27 Aug 2016 6:42 PM IST
विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे राजू श्रीवास्तव, कहा- भाजपा का पलड़ा भारी है
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी समर को लेकर पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कई सेलिब्रिटी नेता पार्टी से कटे कटे नज़र आ रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की किनाराकशी के बाद अब स्टैंडअप कॉमेडी के उस्ताद राजू श्रीवास्तव ने भी पार्टी से चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि, उन्होंने पार्टी का समर्थन करने की बात कही।

नहीं लड़ेंगे चुनाव

-newstrack से एक खास मुलाकात में राजू श्रीवास्तव ने यूपी विधानसभा के लिए चुनाव लड़ने से इनकार किया है।

-इसके लिए राजू ने अपने फैन्स को ढाल बनाया। राजू ने कहा कि उनके फैन्स का कहना है कि वो राजनीति करते हुए नहीं, बल्कि लोगों को हंसाते हुए अच्छे लगते हैं।

-लेकिन राजू यह कहने से भी नहीं चूके कि बीजेपी में उनके सभी सेलिब्रिटी मित्र लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में, विधानसभा चुनाव लड़ने से उनकी नाक नीची होगी।

दिलचस्पी कम

-2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजू श्रीवास्तव ने समाजवादी साइकिल से उतर कर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा था।

-लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए पूरे जोश खरोश से मैदान में उतरे राजू श्रीवास्तव की दिलचस्पी 2017 विधानसभा चुनाव मे थोड़ी कम है।

-राजू श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी बताया।

-लेकिन अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उनका कहना था की इस बारे में बात करना जल्दबाज़ी होगी।

लगेज का टेंशन

-अपने चुलबुले अंदाज़ से लोगों का टेंशन दूर करने वाले राजू श्रीवास्तव लखनऊ के ताज होटल में थोड़ा टेंशन में नज़र आए।

-उनकी टेंशन की वजह थी उनके लगेज का न मिलना। दरअसल राजू श्रीवास्तव एक मोबाइल की लॉन्चिंग के सिलसिले में लखनऊ आए थे।

-ताज होटल में अपना लगेज न मिलने से परेशान राजू बार बार फ़ोन मिलाते नज़र आएI



zafar

zafar

Next Story