TRENDING TAGS :
भूमिहीनों के लिए सरकार कर रही है काम - स्वामी प्रसाद
विधान सभा में आज कांग्रेस केअजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में भूमिहीनों को जमीन का पट्टा दिये जाने का मामला प्रश्न प्रहर में उठाते हुए सरकार से जानना चाहा कि भूमिहीन गरीबों-किसानों के बारे में सरकार क्या कर रही है।
लखनऊ: विधान सभा में आज कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में भूमिहीनों को जमीन का पट्टा दिये जाने का मामला प्रश्न प्रहर में उठाते हुए सरकार से जानना चाहा कि भूमिहीन गरीबों-किसानों के बारे में सरकार क्या कर रही है। जवाब में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा भूमिहीनों को जमीन का पट्टा दिये जाने के मामले में राजस्व विभाग नियमों के अनुसार कार्रवाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें.....आजम खान को माफी मांगने के लिए कहेंगे स्पीकर ओम बिड़ला
उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के हितों को लेकर संवेदनशील है। यह चिन्ता केवल विपक्ष की नहीं है, हमारी सरकार पूरी तरह से उनके साथ हैं। श्रम मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाक आउट किया। कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने आज कुशीनगर जनपद की बांसी नदी के तट पर स्थित गौरीघाट, गोलाघाट, धोकरहाघाट तथा खैरवाघाट पर पुल निर्माण कराये जाने का मामला शून्य प्रहर में उठाया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पुल न होने से क्षेत्रीय नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसपर सरकार द्वारा दिये गये जवाब से असन्तुष्ट होकर कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।
यह भी पढ़ें.....चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने येदियुरप्पा, 31 जुलाई तक करना है बहुमत साबित
विधान सभा में समाजवादी पार्टी के सदस्य कल्पनाथ पासवान ने अपने दस लाख रूपये चोरी होने और उसपर अभी तक कार्रवाई न होने का मामला उठाया। पीठासीन अधिष्ठाता सुखदेव राजभर ने इसे सदस्य का व्यक्तिगत मामला बताते हुए सरकार से प्रभावी कार्रवाई कराये जाने का निर्देश दिया। सपा सदस्य कल्पनाथ पासवान का कहना था कि उनके दस लाख गायब होने की घटना वर्ष 2018 की है, सदन में वे पिछली बार भी इस मामले को उठा चुके हैं तब जाकर फरवरी 2019 में उनकी रिपोर्ट दर्ज हुयी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी। अधिष्ठाता के निर्देश पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आश्वासन दिया कि इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करायी जायेगी।