×

सीएम योगी ने विधानसभा में पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के न‍िधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

Rishi
Published on: 18 May 2017 12:32 PM IST
सीएम योगी ने विधानसभा में पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के न‍िधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
X

लखनऊ: सीएम योगी आद‍ित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल माधव दवे के न‍िधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अनिल माधव ने खेल और पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया और उनकी इसी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें राज्यसभा में स्थान देकर केंद्र में मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दे।

यह भी पढ़ें...केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

वहीं, राम गोविंद चौधरी ने कहा कि पूरे विपक्ष की अनिल माधव दवे के निधन पर शोक व्यक्त करता है। वहीं, लालजी वर्मा ने बहुजन समाज पार्टी और अजय कुमार ने कांग्रेस पार्टी की ओर से दवे के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया।

विधानसभा में चौथे दिन हरिशंकर तिवारी के यहां छापेमारी को लेकर हंगामा हुआ। विधायक विनय शंकर तिवारी ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लूट के आरोपियों की तलाश में छापेमारी हुई थी। अलग-अलग जिलों में हरिशंकर तिवारी के खिलाफ 31 मुकदमे दर्ज हैं। किसी भी दुर्भावना से कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने सिर्फ अपना काम किया।

यह भी पढ़ें...यूपी विधानसभा में हंगामा, अभिभाषण के दौरान राज्यपाल की तरफ फेंके गए कागज

इसके बाद विधानसभा में कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की मौत का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि आईएएस अनुराग तिवारी की हत्या हुई है। इस पर सुरेश खन्ना ने जवाब दिया कि अभी मामले की जांच चल रही है। विपक्ष जल्दबाजी न करे। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी।

वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सरकार पर विरोधियों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक है। वीआईपी इलाके में आईएएस की हत्या हो रही है। अपराध रोकने में सरकार फेल है। अपराध यूपी में पहले से बहुत बढ़ गया है। हरिशंकर तिवारी मामले पर बीएसपी ने सदन से वॉकआउट किया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story