×

यूपी व‍िधानसभा में GST ब‍िल पास, लॉ एंड ऑर्डर पर व‍िपक्ष का दूसरे दिन भी हंगामा

Rishi
Published on: 16 May 2017 11:30 AM IST
यूपी व‍िधानसभा में GST ब‍िल पास, लॉ एंड ऑर्डर पर व‍िपक्ष का दूसरे दिन भी हंगामा
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा कार्यवाही के दूसरे द‍िन भी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं, विपक्ष के विरोध के बावजूद जीएसटी बिल यूपी विधानसभा में सर्वसम्‍मति से पारित हो गया। यूपी यह बिल पारित करने वाला देश का नौवां प्रदेश बन गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिल पारित किए जाने के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद सभी वर्ग को इसका फायदा मिलेगा।

सीएम योगी ने कहा कि जीएसटी देश हित में है। राज्य में आर्थिक सुधारों को ध्यान में रखकर एक कोश‍िश की जा रही है। इस विषय पर केंद्र सरकार के नेतृत्व में अब तक 13 मीट‍िंग हो चुकी हैं। उन्होंने GST के प्रस्तावों को स्वीकार किया है। इसके आने से ब‍िजनेसमैन टैक्स की चोरी नहीं कर पाएंगे इससे सबको आसानी होगी।

वहीं, लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जवाब दिया, ''मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में कानून का राज होगा। अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जाएगा। अपराधियों के साथ अपराधियों की तरह ही सलूक किया जाएगा। भले ही विपक्ष राजनीतिक कारणों से न मानें, लेकिन आपका परिवार खुद को सुरक्षित मानता है। ये आप भी मानते हैं। आप चाहें तो 19 मार्च से 19 मई तक का रिकॉर्ड व्यक्तिगत रूप से भिजवा दूंगा।''

सीएम योगी ने कहा कि डीजीपी सुलखान सिंह मथुरा जाएंगे। वहां की स्थिति काफी दुखद है। मैंने आज ही डीजीपी को तलब कर कहा है कि निश्चित समय में अपराधी को गिरफ्तार करें। सहारनपुर केस में सख्ती से कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें...यूपी विधानसभा में हंगामा, अभिभाषण के दौरान राज्यपाल की तरफ फेंके गए कागज

इस पर सपा नेता प्रत‍िपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा, ''मैं मानकर चलता हूं कि गोरक्षपीठाधीश्वर झूठ नहीं बोलेंगे। हम चाहते हैं कि योगी जी, आप सीएम बने रहें लेकिन आपको संसदीय कार्यमंत्री जैसे लोगों से बचकर रहना होगा। ये नहीं चाहते क‍ि आपके रहते सही जवाब आएं।'' वहीं, बसपा के नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा, ''मुझे सालभर का नहीं, सिर्फ 2 महीने के अपराधों का आंकड़ा चाहिए।'' हालांकि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सपा और कांग्रेस ने सहारनपुर की घटना पर सदन से वॉकआउट कर द‍िया।

रामगोविंद चौधरी ने कहा प्रदेश में लूट हो रही है। हत्या हो रही है और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है। अब तो इन्हें जनता का सम्मान करना चाहिए। विपक्ष के आरोप गलत हैं। सरकार संवेदनशील है। हर मामले में कार्रवाई हो रही है। वहीं, आज़म लगातार दूसरे दिन भी सदन नहीं आए।

वहीं, स्पीकर ह्दयनारायण दीक्षित ने कहा कि कोई सदस्य सदन के नियमों को बंधक नहीं बना सकता है। 'काम रोको' पर विपक्ष अड़ा हुआ है। यूपी की जनता विपक्ष के व्यवहार से आहत है।विधायक पंकज सिंह ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जिस तरह उन्हें टारगेट बनाकर कागज के गोले फेंके गए, इससे अप्रिय घटना सदन में और क्या हो सकती है। इससे राज्यपाल की गरिमा को ठेस पहुंची। इस पर सपा नेता प्रत‍िपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि राज्यपाल की तरफ कागज के गोले नहीं फेंके गए थे, बल्कि जनता की समस्याओं को उनपर लिखकर राज्यपाल तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story