×

यूपी में कमल मेला का आयोजन करेगी बीजेपी, जनता को लुभाने की है तैयारी

By
Published on: 13 Dec 2016 7:53 AM GMT
यूपी में कमल मेला का आयोजन करेगी बीजेपी, जनता को लुभाने की है तैयारी
X

pm-modi-in-gujarat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां हर पार्टियां जोर शोर से कर रही हैं, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी यूपी की जनता को लुभाने के लिए एक अलग तरीका आजमाने जा रही है। वह एक कमल मेला आयोजन कराने जा रही है। इस मेले का आयोजन 20 जिलों में किया जाएगा। इसमें यूपी के हाथरस, पीलीभीत, बिजनौर, रामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कौशांबी और मिर्जापुर प्रमुख हैं।

16 दिसंबर- 16 जनवरी तक चलेगा बीजेपी का मेला

-इन मेलों के आयोजन में लोगो के मनोरंजन की व्यवथा भी की जाएगी।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और उनकी योजनाओं पर भी चर्चा होंगी।

-नोटबंदी के फायदें और कैशलेस को बढ़ावा देनें का मुद्दा भी सामने रखा जाएगा।

-इससे बीजेपी की यह कोशिश रहेगी कि कालेधन को रोकने के लिए आजमाया गया यह कदम आगे चलकर लोगो के लिए कितना कारगार होगा।

-बीजेपी चाहती है कि यूपी में विधानसभा चुनाव जनवरी-फरवरी में ही करा दिए जाए।

-इससे काले धन के खिलाफ बने माहौल का वह ज्यादा से ज्यादा फायदा बीजेपी उठा सके।

Next Story