नोट बंदी को लेकर PM पर बरसे आजम खान, कहा- हमारे पास SALARY देने के पैसे नहीं

आजम खान ने कहा कि ऐसा कहीं नहीं हुआ कि करेंसी को बैन कर दिया गया हो। नोटबंदी से पूरे देश में विकास के सारे काम ठप हो गए हैं। देश भर में करोड़ों के नोट पकड़े जा रहे हैं, जबकि हमारे पास लगों को वेतन देने के भी पैसे नहीं हैं।

zafar
Published on: 11 Dec 2016 12:33 PM GMT
नोट बंदी को लेकर PM पर बरसे आजम खान, कहा- हमारे पास SALARY देने के पैसे नहीं
X

रामपुर: उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री पर एक बार फिर बरसे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है, जबकि पूरा देश इससे परेशान हो गया। प्रदेश के काबीना मंत्री ने कहा कि हाल यह है कि अब सरकार के पास वेतन देने के भी पैसे नहीं हैं।

बरसे आजम खान

-आजम खान ने कहा कि ऐसा कहीं नहीं हुआ कि करेंसी को बैन कर दिया गया हो।

-उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पूरे देश में विकास के सारे काम ठप हो गए हैं।

-देश भर में करोड़ों के नोट पकड़े जा रहे हैं, जबकि हमारे पास लोगों को वेतन देने के भी पैसे नहीं हैं।

-उन्होंने कहा कि हर दिन लोगों के पास कालाधन पकड़ा जा रहा है, ये कौन लोग हैं मोदी जी बताएं, क्योंकि इनमें समाजवादी कोई नहीं है।

सब परेशान

-आजम खान रामपुर के स्वार विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

-आजम खां ने कहा कि सहकारी बैंकों के लेनदेन पर मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए रोक लगाई है।

-उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सहकारी बैंक का अभियान समाजवादियों, किसानों और मेहनतकश लोगों से जुड़ा हुआ है।

-प्रदेश के काबीना मंत्री ने कहा कि इससे कॉआपरेटिव सिस्टम कमजोर हो रहा है और किसानों को खाद और बीज खरीदने में परेशानी हो रही है।

-समाजवादी नेता ने कहा कि जनता मूर्ख नहीं है, प्रदेश के लोग अच्छी तरह समझ रहे हैं कि उन्हें किसने नुकसान पहुंचाया है।

zafar

zafar

Next Story