×

राहुल की राह चले अखिलेश यादव, बुंदेलखंड के गांवों में जाकर लेंगे सुध

Admin
Published on: 30 March 2016 9:28 AM GMT
राहुल की राह चले अखिलेश यादव, बुंदेलखंड के गांवों में जाकर लेंगे सुध
X

लखनऊ: कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी की तरह यूपी एक सीएम भी अब गांवों का रुख कर रहे हैं। अखिलेश गुरुवार को बुंदलेखंड जाएंगे। वह कुछ गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन सकते हैं। हालांकि, अभी यह गांव का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि वह चुनाव से पहले गरीबों से जुड़ाव दिखाने के लिए सीएम किसी झोपड़ी में जाकर बैठेंगे।

झोपड़ियों में जाते रहे हैं राहुल

-राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में कई बार गरीबों के घर खाना खा चुके हैं।

-इसके अलावा बुंदेलखंड में भी राहुल गांधी ने गांवों का दौरा किया है।

-हाल ही में राहुल गांधी बुंदेलखंड आए थे और अखिलेश के साथ केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया था।

अधिकारियों से हुई शुरुआत

-अखिलेश यादव के कई अधिकारी भी गांवों में जाकर लोगों की सुध लेने की कोशिश करते हुए खुद को दिखा चुके हैं।

-हालांकि, अधिकारियों के लिए जिस तरह गांवों में सुविधाएं जुटाईं गईं, उससे तो वो पिकनिक मनाते दिखे।

अखिलेश को क्यों आई गांवों की याद?

-हाल ही में इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की सर्वे रिपोर्ट के अलावा एक नेशनल चैनल के अोपिनियन पोल में यह बात सामने आई थी कि 2017 चुनाव में बीएसपी सबसे बड़ी पार्टी होगी।

-बीजेपी दूसरे और एसपी तीसरे नंबर पर दिखाई गई थी। सीएम अखिलेश यादव ने सर्वे रिपोर्ट को सचेत करने वाला बताया था।

-माना जा रहा है कि डैमेज कंट्रोल के लिए सीएम कुछ इस तरह के कदम उठा सकते हैं जिससे सरकार की इमेज में सुधार हो।

Admin

Admin

Next Story