CM योगी ने 'युवराजों' को दी नसीहत, कहा- अब विकास के बारे में भी सोचें

aman
By aman
Published on: 15 Jan 2018 7:47 AM GMT
CM योगी ने युवराजों को दी नसीहत, कहा- अब विकास के बारे में भी सोचें
X
योगी ने 'युवराजों' के लिए की सद्बुद्धि की कामना, कहा- अब विकास के बारे में भी सोचें

गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद सोमवार (15 जनवरी) को पहली बार मकर संक्रांति के मौके पर पूजा की और खिचड़ी चढ़ाई। उन्होंने इस अवसर पर अपने राजनीतिक विरोधियों के लिए भी सद्बुद्धि की कामना की।

19 जनवरी को उनकी सरकार अपने कार्यकाल के 10 माह पूरा कर रही है। यह कार्यकाल प्रदेश की जनता में शासन के विश्वास बहाली का रहा है या नहीं ये तो समय ही बताएगा। लेकिन इस मौके पर सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस के 'युवराजों' को नसीहत जरूर दी है।

प्रदेश के विकास के बारे में भी सोचें

आज पूजा-अर्चना के बाद योगी बोले, 'प्रदेश के विकास के बारे में भी अखिलेश और राहुल सोचें। हमने महज 10 महीने में जनता को पर्याप्त सुरक्षा देने में सफलता पायी है। सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं को भी तेज गति से पहुंचाने का काम इमानदारी से हुआ है।' उन्होंने कहा, कि राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रहे हैं। वो यहां के विकास के बारे में भी सोचें।' बता दें, कि इससे पहले राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में उनके गायब होने का पोस्टर लगाया गया है। उसी को लेकर मुख्यमंत्री ने नसीहत दी, कि राहुल गांधी को अपने क्षेत्र में विकास करना चाहिए न की झूठी राजनीति।

आलू फेंककर सपा ने दिखाया राजनीतिक द्वेष

वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। कहा, कि 'आजमगढ़ में शराब पीने से हुई मौतों के लिए सपा जिम्मेदार है।. उनके लोग जहरीली अवैध शराब बनाते हैं। इसे पीने से प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। राजनीतिक द्वेष के कारण सीएम आवास और लखनऊ की सड़कों पर सपा के लोगों ने सड़ा और कटा आलू फेंक दिया। इस तरह की हरकत करने की बजाय अखिलेश प्रदेश और देश के विकास के बारे में सोचें।'

आलू फेंकने मामले में सपा नेताओं को बनाया गया आरोपी

आपको बता दें, कि बीते दिनों राजधानी में विधानभवन के सामने आलू फेंकने के मामले में सपा नेता, कन्नौज की जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पी कटियार के पति संजीव कटियार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रहे जय कुमार तिवारी और शिवेंद्र को आरोपी बनाया गया है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। साथ ही आरोप भी लगाया, कि 'प्रदेश में मंत्री के रिश्तेदार भी सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं और पुलिस किसानों को जेल भेजने में जुटी है।'

अपराधियों पर नकेल के लिए जो कदम उठाना होगा उठाएंगे

वहीं, प्रदेश में ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग की राज्य सरकार को मिली नोटिस पर सीएम योगी ने कहा, कि 'सूबे की बहू बेटियों की सुरक्षा और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जो कदम उठाना होगा उठाएंगे।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story