×

UP News: योगी सरकार की पहल, अब प्रदेश में खुलेंगे 24 नए संस्कृत स्कूल और महाविद्यालय

UP News: राज्य सरकार 24 नए राजकीय संस्कृत महाविद्यालय खोलने की योजना बना रही है। यूपी में अभी सिर्फ 2 सरकारी संस्कृत इंटर कॉलेज हैं। इस संख्या को बढ़ाकर 26 करने के लिए 2 दर्जन नए कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 7 Feb 2023 12:03 PM IST
UP News
X

File Photo of Sanskrit College (Photo: Social Media)

UP News: यूपी सरकार राज्य में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी संस्कृत कॉलेज खोलने जा रही है। राज्य सरकार 24 नए राजकीय संस्कृत महाविद्यालय खोलने की योजना बना रही है। यूपी में अभी सिर्फ 2 सरकारी संस्कृत इंटर कॉलेज हैं। इस संख्या को बढ़ाकर 26 करने के लिए 2 दर्जन नए कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में हुई एक बैठक में यह निर्देश दिया था। यूपी के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर संस्कृत कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करने को कहा है।

शिक्षा विभाग ने शुरू की कॉलेज खोलने की प्रक्रिया

माध्यमिक शिक्षा में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है। अभी प्रदेश में निजी और अनुदानित संस्कृत कॉलेज हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने सरकारी संस्कृत कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही नए संस्कृत महाविद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। उत्तर प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों की संख्या लगभग 1246 के करीब है, लेकिन सरकारी संस्कृत विद्यालयों की संख्या मात्र दो हैं। जिनमे से एक भदोही और चंदौली जिला में है। इसके अतिरिक्त यूपी सरकार 973 एडेड संस्कृत विद्यालयों को अनुदान भी देती है। अन्य स्कूल प्राइवेट हैं जो निजी स्तर पर लोग या ट्रस्ट के माध्यम से चलाए जा रहे हैं।

दो चरणों मे शुरू होगा विद्यालय खोलने की प्रक्रिया

गौरतलब है कि योगी सरकार सरकारी स्कूलों की संख्यार बढ़ाने की फैसला की है। हालांकि इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गयी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दो चरणों में संस्कृत विद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें इंटरमीडिएट या 12वीं तक पढ़ाई होगी। संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने और संस्कृत विद्यालयों की पढ़ाई में समानता लाने के लिए वर्ष 2000 में संस्कृत शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया था। इससे सभी संस्कृत विद्यालय इससे सम्बद्ध हैं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story